सामग्री पर जाएँ

कंदुकूरि वीरेशलिंगम्

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
कंदुकूरि वीरेशलिंगम् पन्तुलु
जन्म 16 अप्रैल 1848
राजमुंदरी, आन्ध्र प्रदेश, भारत
मौत मई 27, 1919(1919-05-27) (उम्र 71 वर्ष)
मद्रास [1]
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा समाज सुधारक, साहित्यकार
जीवनसाथी Rajyalakshmi

कंदुकूरि वीरेशलिंगम् (16 अप्रैल 1848 - 27 मई 1919) तेलुगु साहित्य के आधुनिक काल के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं समाज सुधारक थे। उन्हें 'गद्य ब्रह्मा' के नाम से ख्याति मिली।

सनातनपंथी ब्राह्मण परिवार में जन्मे वीरेशलिंगम जाति-पांति के कट्टर विरोधी थे। कंदुकूरी वीरेशलिंगम ने जाति विरोध आंदोलन का सूत्रपात किया। वीरेशलिंगम का जीवन लक्ष्य आदर्श नहीं, बल्कि आचरण था। इसीलिए उन्होंने विधवा आश्रमों की स्थापना की। स्त्री शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने 1874 में राजमंड्री के समीप धवलेश्‍वरम में और 1884 में इन्निसपेटा में बालिकाओं के लिए पाठशालाओं की स्थापना की। आधुनिक तेलुगु गद्य साहित्य के प्रवर्तक वीरेशलिंगम ने प्रथम उपन्यासकार, प्रथम नाटककार और आधुनिक पत्रकारिता के प्रवर्तक के रूप मे ख्याति अर्जित की थी।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. Arnab, Sengupta. "Kandukuri Veeresalingam Pantulu (Andhra Social Reformer)". ImportantIndia.com. Important India. मूल से 19 अगस्त 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 June 2016.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]