वार्ता:वूमेन पावर लाइन 1090
विषय जोड़ेंशीर्षक
[संपादित करें]नमस्कार @रोहित साव27: जी, मैंने देखा की आपने इस पृष्ठ का शीर्षक, women शब्द के उच्चारण के अनुरूप करने हेतु "वूमेन" कर दिया है। बहरहाल, इस शब्द का सही उच्चारण, /ˈwʊmən/ है, इसके लिए आप विक्षनरी के इस लिंक पर जा सकते हैं। यहाँ दो विशेष स्वर: /ʊ/ का उच्चारण होता है /उ/ और /ə/ का /अ/ होता है [1]। अतः वुमन सही वर्तनी है। निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 00:31, 29 जून 2020 (UTC)
@Innocentbunny: जी माफ़ी चाहूंगा।---रोहित(💌) 08:35, 29 जून 2020 (UTC)
@रोहित साव27: जी अरे माफ़ी काहे की... मैं तो चर्चा कर रहा था, नाम ठीक कर दिया है। देख लीजिये। निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 20:53, 30 जून 2020 (UTC)
@Innocentbunny: धन्यवाद भाई 🙂-रोहित(💌) 20:55, 30 जून 2020 (UTC)
आपके द्वारा जो लिंक दिया गया है ओ अंग्रेज़ी के 'woman' शब्द के लिये जो की singular है लेकिन लेख या जो इसकी आधिकारिक वेबसाइट यानी सरकारी वेबसाइट है वहा पर 'women' वर्ड यूज़ किया गया है जो की प्लुरल है, दोनो के प्रनंसीएशन में अंतर है आपके लिंक में woman के लिये प्रनंसीएशन दिया गया है न की women के लिये । रोहित जी से मैने ही अनुरोध किया था मात्रा बदलने के लिये । वीमन या वूमेन हो सक्ता है इसका प्रनंसीएशन । यहां देखे women विचार करे ! धन्यवाद Arun singh Yaduvanshi (वार्ता) 21:23, 30 जून 2020 (UTC)