'मुज़फ़्फ़राबादपाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से अधिकृत पीओके की राजधानी और मुख्यालय है। यह शहर मुज़फ़्फ़राबाद ज़िले का भाग है और झेलम व किशनगंगा (जिसे पाकिस्तान में नाम बदलकर अब 'नीलम नदी' कहते हैं) नदियों के किनारे बसा है।
मुज़फ्फराबाद जिले के पश्चिम में ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा प्रान्त, पूर्व में नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर भारत का कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामुला ज़िले और उत्तर में पाक अधिकृत कश्मीर का नीलम ज़िला स्थित है। 1998 की जनगणना के अनुसार जिले की जनसंख्या 725,000 थी, तथा 1999 के एक अनुमानानुसार यह जनसंख्या बढ़ कर लगभग 741,000 हो गयी थी। मुज़फ्फराबाद जिले में तीन तहसील और मुजफ्फराबाद शहर शामिल है। यह शहर भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर बसा है,जो की बहुत जल्द फिर से भारत का हो जायेगा और पूरे पीओके पर हमारा प्यारा तिरंगा लहराएगा। जय हिंद