सदस्य:Ishani yadav/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

अंकिता रैना[संपादित करें]

अंकिता रविंद्रकृष्ण रैना (जन्म: 11 जनवरी, 1993) महिला एकल और युगल टेनिस, दोनों में साल 2021 में भारत की नंबर-1 पेशेवर खिलाड़ी हैं. [1] रैना ने डब्ल्यूटीए 125के सिरीज़ का एक युगल और अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन सर्किट के 11 एकल और 17 युगल अंतरराष्ट्रीय ख़िताब जीते हैं. डब्ल्यूटीए 125के, 2012 से 2020 के बीच महिला टेनिस एसोसिएशन की ओर से आयोजित पेशेवर महिलाओं के टेनिस टूर्नामेंट की एक अंतरराष्ट्रीय सिरीज़ है. रैना पहली बार अप्रैल 2018 में टॉप-200 सिंगल्स वर्ल्ड रैंकिंग में पहुँचीं. इस उपलब्धि को हासिल करने वाली वो केवल पाँचवीं भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में महिला सिंगल्स और मिक्स-डबल्स स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक और 2018 एशियाई खेलों के महिला सिंगल्स में कांस्य पदक जीते हैं. अंकिता रैना ने 2018 के फेडरेशन कप में चीन की झू लिन और कज़ाकिस्तान की यूलिया पुतिनत्सेवा के ख़िलाफ़ जीत दर्ज की है. [2]

व्यक्तिगत जीवन और बैकग्राउंड[संपादित करें]

रैना का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में 11 जनवरी 1993 को हुआ था. उनके पिता रविंद्रकृष्णन कश्मीरी मूल के हैं. उन्होंने चार साल की

अंकिता रविंद्रकृष्ण रैना
व्यक्तिगत जानकारी
राष्ट्रीयता भारतीय
जन्म 11 जनवरी, 1993
कद 1.63 मीटर (5 फ़ीट, 5 इंच)
खेल
खेल दाएँ हाथ से वॉली (दोनों हाथों के इस्तेमाल से बैकहैंड)

उम्र में अपने घर के क़रीब एक अकादमी में खेलना शुरू कर दिया था. ([3]) उनके बड़े भाई अंकुर रैना पहले से टेनिस खेलते थे और उनकी माँ टेबल टेनिस खेला करती थीं. [4] राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं को जीतने के बाद, रैना ने 8 वर्ष की उम्र में ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की तरफ से आयोजित एक टैलेंट हंट टूर्नामेंट में महाराष्ट्र की शीर्ष वरीयता प्राप्त एक 14 वर्षीय खिलाड़ी को हराया. बेहतर प्रशिक्षण के लिए साल 2007 में, रैना के मां-बाप उन्हें पुणे ले गए जहां उन्होंने कोच हेमंत बेंद्रे से ट्रेनिंग लेनी शुरू की.

उपलब्धियाँ[संपादित करें]

2012 में रैना ने नई दिल्ली में अपना पहला प्रोफ़ेशनल सिंगल्स ख़िताब जीता और डबल्स में तीन और जीत हासिल की. 2017 मुंबई ओपन में उन्होंने दो मैचों में जीत दर्ज की. अप्रैल 2018 में रैना वरीयता क्रम में वर्ल्ड नंबर-197 की रैंकिंग पर पहुंच गई. इसके साथ ही निरुपमा संजीव, सानिया मिर्ज़ा, शिखा ओबेरॉय और सुनीता राव के बाद टॉप-200 महिला सिंगल्स रैंकिंग में पहुँचने वाली वो पाँचवी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं. [5] अगस्त 2018 में, उन्होंने सिंगल्स स्पर्धा में इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीता. सानिया मिर्ज़ा के बाद रैना ही एकमात्र वो भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने एशियन गेम्स में भारत को लिए टेनिस में पदक जीता है. [6] रैना ने सिंगापुर में आईटीएफ़ डब्ल्यू-25 के फ़ाइनल में उन्होंने अरांत्स्का रस को हराया और जीत हासिल की. 2019 के कनमिंग ओपन में उन्हें अपने करियर की सबसे बड़ी जीत मिली जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी और पूर्व (2011 की) यूएस ओपन चैंपियन सामंथा स्टोसुर को हराया. सामंथा 2019 की ऑस्ट्रेलियन ओपन के डबल्स की चैंपियन थीं और डबल्स में वो 2006 में वर्ल्ड नंबर-1 भी रह चुकी थीं. सामंथा 2011 में सिंगल्स में भी वर्ल्ड नंबर-4 रह चुकी थीं. [7] 2019 के फ्रेंच ओपन में रैना ने अपना पहला क्वालिफाइंग मैच बेहद कड़े मुक़ाबले में अमरिकी युवा खिलाड़ी कोको गॉफ से सीधे सेटों में हारा. इसके बाद वे 2019 के विम्बल्डन और यूएस ओपन के क्वालिफाइंग राउंड के दूसरे दौर में पहुँचीं. हालाँकि दोनों ही टूर्नामेंट में इस राउंड से उन्हें बाहर होना पड़ा. ये मैच तीन सेट्स तक खेले गए और रैना और उनके प्रतिद्वंद्वी में कड़ा मुकाबला हुआ. नीदरलैंड के अपने जोड़ीदार रोज़ली वैनडर होक के साथ रैना 2019 सुज़ो लेडिज़ ओपन टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुँची. इसकी बदौलत अक्टूबर 2019 में रैना पहली बार डबल्स के टॉप-150 रैंकिंग में पहुँच पाईं. [8] 2020 थाइलैंड ओपन में रोज़ली के साथ रैना पहली बार डब्ल्यूटीए टूर के सेमीफाइनल में पहुँचीं. इससे डबल्स में रैना वर्ल्ड नंबर-119 की वरीयता पर पहुँच गईं. 2020 की शुरुआत में उन्होंने दो एकल ख़िताब जीते. [9] 2020 फ़्रेंच ओपन में पहली बार वो दूसरे क्वालिफाइंग दौर से आगे बढ़ीं लेकिन कुरमी नारा से हार गईं. [10]

संदर्भ[संपादित करें]

  1. "Players Ranking | AITA". www.aitatennis.com. अभिगमन तिथि 2021-02-18.
  2. "Ankita Raina", Wikipedia (अंग्रेज़ी में), 2021-02-15, अभिगमन तिथि 2021-02-17
  3. D'Cunha, Zenia. "Who is Ankita Raina? Meet India's top-ranked women's tennis player who impressed at Mumbai Open". Scroll.in (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2021-02-18.
  4. ""She is waiting for her opportunity. And it will come – sooner or later" - Lalita Raina ji, sharing a mother's perspective, on the tennis journey of Ankita Raina". Indian Tennis Daily (अंग्रेज़ी में). 2020-03-24. अभिगमन तिथि 2021-02-18.
  5. Srinivasan, Kamesh (2018-04-09). "Ankita Raina in top-200". The Hindu (अंग्रेज़ी में). आइ॰एस॰एस॰एन॰ 0971-751X. अभिगमन तिथि 2021-02-18.
  6. "Ankita Raina", Wikipedia (अंग्रेज़ी में), 2021-02-17, अभिगमन तिथि 2021-02-18
  7. Srinivasan, Kamesh. "Ankita Raina stuns Samantha Stosur for biggest win of career". Sportstar (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2021-02-18.
  8. "Ankita Raina | Ranking History | Weekly & Yearly Rankings – WTA Official". Women's Tennis Association (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2021-02-18.
  9. Sportstar, Team. "Ankita Raina wins ITF title in Jodhpur". Sportstar (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2021-02-18.
  10. "Ankita Raina misses out on spot in French Open main draw". Olympic Channel. अभिगमन तिथि 2021-02-18.