मुसन्ना प्रान्त

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
मुसन्ना
المثنى‎ / Muthanna
मानचित्र जिसमें मुसन्ना المثنى‎ / Muthanna हाइलाइटेड है
सूचना
राजधानी : समावाह
क्षेत्रफल : ५१,७४० किमी²
जनसंख्या(-):
 • घनत्व :
५,३८,०००
 १०.४/किमी²
उपविभागों के नाम: ज़िले
उपविभागों की संख्या:
मुख्य भाषा(एँ): अरबी


मुसन्ना प्रान्त के ज़िले

मुसन्ना प्रान्त (अरबी: المثنى), जिसे मुथ़न्ना प्रान्त भी कहते हैं, इराक़ का एक प्रान्त है। यह प्रान्त देश के दक्षिण में स्थित है और इसकी सीमाएँ साउदी अरब को लगती हैं।

नाम का उच्चारण[संपादित करें]

'मुसन्ना' के नाम में आने वाला 'स' अरबी लिपि के 'ث‎' अक्षर का भारतीय उपमहाद्वीप और ईरान में उच्चारण है। कुछ अरबी-भाषी क्षेत्रों में इसका उच्चारण 'थ़' जैसा होता है। ध्यान दें कि इस 'थ़' अक्षर का उच्चारण बिंदु-रहित 'थ' अक्षर से ज़रा अलग है और अंग्रेज़ी के 'थ़िन' (thin, यानि पतला) और 'थ़र्ड' (third, यानि तीसरा) से मिलता-जुलता है। इसके अन्य उदाहरण भी मिलते हैं, मसलन हिन्दी और फ़ारसी का साबुत/साबत (अर्थ: पूरा, जो तोड़ा न गया हो) अरबी लिपि में ثابت‎ लिखा जाता है जिसे बहुत से अरब लोग 'थ़ाबत' उच्चारण करते हैं।

प्राचीन इतिहास[संपादित करें]

इस प्रान्त का समावाह​ शहर प्राचीन सुमेर-बैबिलोनियाई सभ्यता के उरुक (Uruk) शहर के बहुत पास है।[1] कुछ इतिहासकार मानते हैं कि इसी 'उरुक' नाम से आधुनिक 'इराक़' राष्ट्र का नाम निकला है।[2] बैबिलोन (बाबिल) के पतन के बाद यह शहर दक्षिणी बाबिल का सबसे बड़ा नगर बन गया और ७वीं सदी ईसवी तक सलामत रहा, हालांकि प्राचीन बाबिल की राजधानी नष्ट हो चुकी थी।

प्रान्त की स्थापना[संपादित करें]

१९७६ से पहले यह दिवानियाह​ प्रान्त का हिस्सा हुआ करता था। उस प्रान्त को बांटकर नजफ़ प्रान्त, क़ादिसियाह​ प्रान्त और मुसन्ना प्रान्त बनाए गए।

लोग[संपादित करें]

इस प्रान्त के लगभग सभी लोग शिया इस्लाम के अनुयायी अरब जाति के लोग हैं।[3]

ज़िले[संपादित करें]

प्रान्त के ज़िले इस प्रकार हैं:

  • अल-ख़िज़िर​ या अल-ख़िधिर​ (Al-Khidhir, अरबी: الخضر)
  • अल-रुमैसा या अल-रुमैथ़ा (Al-Rumaitha, अरबी: الرميثة)
  • अल-सलमान (Al-Salman, अरबी: السلمان) - प्रान्त का बड़ा हिस्सा इस एक ज़िले में आता है
  • अल-समावाह​ (Al-Samawa, अरबी: السماوة)

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. Archaeological Ethics, Karen D. Vitelli, pp. 93, Rowman Altamira, 2006, ISBN 978-0-7591-0963-6, ... Taufiq Abed Muhamed, head of antiquities and sites for Muthanna Province in southwestern Iraq - where Uruk, an ancient city-state dating from the fourth- millennium B.C., lies - shows me letters requesting assistance that he has written ...
  2. The Essence of Anthropology, William A. Haviland, Harald E. L. Prins, Dana Walrath, Bunny McBride, pp. 123, Cengage Learning, 2009, ISBN 978-0-495-59981-4, ... In the Mesopotamian city of Uruk in Iraq (which likely derives its modern country name from this ancient place), by 5,100 years ago a new writing technique emerged, in which writers used a reed stylus to make wedge-shaped markings ...
  3. Withdrawal from Iraq: Assessing the Readiness of Iraqi Security Forces Archived 2014-04-09 at the वेबैक मशीन, Anthony H. Cordesman, Adam Mausner, pp. 69, CSIS, 2009, ISBN 978-0-89206-553-0, ... Muthanna ... %Sunni 0 %Shia 100 %Other 0 ...