खपरा भृंग

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

खपरा भृंग इस कीट का वैज्ञानिक नाम ट्रोगोडर्मा ग्रेनेरियम है। इस कीट का उत्पत्ति स्थल भारत ही है परंतु यह संसार के उन सभी देशों में मिलता है जहां तापक्रम 32 से 44 डिग्री सेल्सियस रहता है। यह भारत, अफ़्रीका, म्यान्मार, पाकिस्तान, चीन आदि देशों में प्रमुखता से मिलता है। यह कीट गेहूँ, जौ, बाजरा, ज्वार, मक्का, धान, चना, पोस्त दालें, पिस्ता तथा अन्य सूखे फल आदि को हानि पहुंचाता है।डाॅ. हेमलता शर्मा. खपरा भृंग (2018 संस्करण). राजस्थान राज्य पाठयपुस्तक मण्डल 2-2ए, झालाना डूंगरी, जयपुर. पपृ॰ 51–52. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 9789387089754.