बावड़ली

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

बावड़ली एक भारतीय राज्य राजस्थान के जोधपुर ज़िले का एक गांव है जो बालेसर तहसील के अंतर्गत आता है। गांव का पिन कोड ३४२००१[1] है तथा टेलीफोन का कोड नम्बर ०२९२९ है। २०११ की जनगणना के अनुसार गांव की जनसंख्या २४५७ है। डुगर ,जोलियाली ,उटम्बर इत्यादि इनके निकटवृति गांव है। यहां की अधिकतर जनसंख्या खेती पर निर्भर करती है। बावड़ली गांव में उप डाकघर तथा सरकारी विद्यालय तथा कई निजी विद्यालय भी है।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. census2011. "Bawarli Population - Jodhpur, Rajasthan". www.census2011.co.in. मूल से 7 अक्तूबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 जून 2016.