जीतू राय
व्यक्तिगत जानकारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
राष्ट्रीयता | अब भारतीय, पहले नेपाली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जन्म |
26 अगस्त 1987[1] संखुवासभा, नेपाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कद | 163 से॰मी॰ (5 फीट 4 इंच) | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वज़न | 64 किग्रा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
खेल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
देश | भारत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
खेल | निशानेबाजी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रतिस्पर्धा |
10 मीटर एयर पिस्टल 50 मीटर पिस्टल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पदक अभिलेख
|
जीतू राय (जन्म: २५ अगस्त १९८९ नेपाल) एक नेपाली मूल के शूटर हैं जो भारत के लिए खेलते हैं। [2] एक ही विश्व कप में दो पदक जीतने वाले वो प्रथम भारतीय और नेपाली हैं।[3] ग्लासगो में आयोजित 2014 राष्ट्रमण्डल खेल में २८ जुलाई २०१४ को १९४.१ लेकर स्वर्ण पदक जीता। वे भारतीय सेना के नौजवान हैं। राय ने मई २०१४ के विश्व कप में १० मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण और ५० मीटर पिस्टल में रजत पदक जीता था।[4][5] उन्हें 2016 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।[6]
शुरूआती जीवन
[संपादित करें]उनका बचपन नेपाल के संखुवासभा जिले के गाँव में बीता। वह अपने पाँच भाई-बहनों में चौथे भाई हैं। राय का बचपन नेपाल में व्यतीत हुआ और वो 2006 में भारत आ गये तथा सेना में भर्ती हुए। वह भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में नायब सूबेदार हैं। इस प्रकार से वे भारत के स्वतः नागरिक बन गये। उन्होंने 2011 के राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश की तरफ से भाग लिया था।[7]
राय पहली बार 2010-11 में सेना के निशानेबाजी दस्ते में आये परन्तु असफलता के कारण उन्हें अपनी यूनिट में वापस भेज दिया गया तथा उनके महू में प्रशिक्षण का अंत हुआ।[8]
करियर
[संपादित करें]जीतू ने वर्ष 2010 में पहली बार सेना की निशानेबाजी टीम में जगह बनायीं पर प्रदर्शन अच्छा नहीं होने के चलते उन्हें वापस यूनिट भेज दिया गया | लेकिन जीतू कहा हिम्मत हरने वाले थे ? उन्होंने जबरदस्त तैयारी की और उन्हें दोबारा 2011 में टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला। हालाँकि 2011 के राष्ट्रीय खेलों में जीतू को उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलने का भी मौका मिला पर उन्हें असली सफलता 2014 के एशियाई खेलों में मिली |
2014 एशियाई खेल
[संपादित करें]जीतू ने 50 मीटर मेंस पिस्टल में देश को गोल्ड मेडल दिलाया। दक्षिण कोरिया के इन्चेओन (Incheon) में हुए “एशियाई गेम्स” में जीतू ने 50m पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने आदमियों की 10m एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक भी जीता।
2014 म्युनिक (Munich)ISSF वर्ल्ड कप
[संपादित करें]2014 में म्युनिक (Munich) में हुए “ISSF वर्ल्ड कप” में इन्होंने 10m एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता. इसके बाद मनिबोर में जीतू ने 50m पिस्टल स्पर्धा में रजत और 10m पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते | इस तरह वर्ल्ड कप के 9 दिनों में इन्होंने 3 पदक जीते और भारत के लिए एक वर्ल्ड कप में 2 पदक जीतने वाले ये पहले खिलाड़ी बने।
2016 रियो ओलंपिक
[संपादित करें]सन 2016 के रियो ओलंपिक में जीतू राय ने 10m एयर पिस्तौल स्पर्धा में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया | वे फाइनल तक भी पहुंचे, किन्तु फाइनल में उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नही रहा और वे 8वें स्थान में पहुंच कर, बिना किसी पदक के वापस लौट गए |
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "RAI Jitu". मूल से 2016-08-06 को पुरालेखित.
- ↑ "Air Pistol: India's Rai smiles - three world cup medals in 9 days". issf-sports.org. 19 जून 2014. मूल से 28 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 जुलाई 2014. Italic or bold markup not allowed in:
|publisher=
(मदद) - ↑ "Jitu Rai wins gold in ISSF World Cup". The New Indian Express. 19 जून 2014. मूल से 10 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 जुलाई 2014. Italic or bold markup not allowed in:
|publisher=
(मदद) - ↑ "CWG: शूटिंग में एक ही दिन में तीन मेडल". नवभारत टाइम्स. Jul 28, 2014. मूल से 1 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि Jul 29, 2014.
- ↑ "CWG Day 5 LIVE: Jitu Rai wins gold, Narang silver; Indian women dominate in hockey". पत्रिका समाचार समूह. जुलाई 28, 2014. मूल से 29 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि जुलाई 29, 2014.
- ↑ "संग्रहीत प्रति". मूल से 13 दिसंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 अप्रैल 2018.
- ↑ "CWG gold medalist Jitu Rai gets no recognition from UP govt due to domicile status". मूल से 18 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 अप्रैल 2018.
- ↑ "Gorkha Jitu Rai is the new Pistol King". Times of India. मूल से 6 दिसंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 अप्रैल 2018.