करेडा खुर्द

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

करेडा खुर्द भारतीय राज्य राजस्थान के जयपुर जिले के चाकसू पंचायत समिति का पंचायत मुख्यालय है।

यह चाकसू से 6 किमी पश्चिम में स्थित है। करेडा खुर्द पचांयत मुख्यालय में 8 गांव आते हैं यथा करेडा खुर्द, कल्याणपुरा, रायपुरिया, आजमनगर, उदयपुरिया, आदि। गांव में अधिकाशंत जाट जाति के लोग निवास करते हैं इसमे ९० प्रतिशत जाट, २ प्रतिशत बलाई, ७ प्रतिशत कुम्हार, १ प्रतिशत राणा जाति के लोग निवास करते हैं। जो अन्य पिछडा वर्ग में आते हैं। गांव की साक्षरता ८० प्रतिशत है।

जनसांख्यिकी[संपादित करें]

साल 2011 के जनगणना आंकड़ों के अनुसार[1] इस गाँव की जनसंख्या 988 है, जिसमें 508 पुरुष और 480 महिलायें हैं। यहाँ की साक्षरता दर 65.16% है और लिंगानुपात 945 है।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Kareda Khurd Population - Jaipur, Rajasthan". www.census2011.co.in (अंग्रेज़ी में). मूल से 2 मार्च 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 1 मार्च 2017.