सामग्री पर जाएँ

हीरो हिन्दुस्तानी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
हीरो हिन्दुस्तानी

हीरो हिन्दुस्तानी का पोस्टर
निर्देशक अज़ीज़ सेजवाल
लेखक यूनुस सजावल
अभिनेता अरशद वारसी,
नम्रता शिरोडकर,
कादर ख़ान,
परेश रावल
संगीतकार अनु मलिक
प्रदर्शन तिथियाँ
23 अक्टूबर, 1998
देश भारत
भाषा हिन्दी

हीरो हिन्दुस्तानी 1998 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है। इसका निर्देशन अज़ीज़ सेजवाल द्वारा किया गया है। इसमें अरशद वारसी तथा नम्रता शिरोडकर मुख्य भूमिकाओं में हैं।[1]

पुरुषोत्तम अग्रवाल (परेश रावल) बेहतर जीवन के लिए लंदन शिफ्ट हो जाता है। वह चाहता है कि उसकी पोती निक्की (नम्रता शिरोडकर) भारतीय संस्कृति का सम्मान करे और एक भारतीय व्यक्ति से शादी करे। लेकिन वह पहले से ही रोहित (परमीत सेठी) से प्यार करती है। लेकिन अपने दादा के जिद्दी रवैये से दबाव में आकर वह भारत जाने की योजना मान जाती है। भारत में उसकी मुलाकात रोमी (अरशद वारसी) नामक एक टूरिस्ट गाइड से होती है। वह रोमी से अपनी शादी का नाटक करके अपने दादा को बेवकूफ बनाने की योजना बनाती है।

वह पुरुषोत्तम के सामने रोमी को एक खलनायक के रूप में दिखाना चाहती है। ताकि वह भारतीय दूल्हों के बारे में अपने विचार बदल दे। वह पुरुषोत्तम के सामने रोमी को एक अमीर आदमी के रूप में पेश करती है। निक्की और रोमी दोनों शुरू में एक-दूसरे से नफरत करते हैं। योजना के अनुसार, रोमी नकारात्मक अभिनय करने की हर कोशिश करता है लेकिन नियति उसका साथ नहीं देती। हर कोशिश उसे पुरुषोत्तम के दिल के और करीब ले जाती है।

मुख्य कलाकार

[संपादित करें]
हिमालय पुत्र
फ़िल्मी संगीत अनु मलिक द्वारा
जारी 1 अगस्त 1998
रिकॉर्डिंग 1998
भाषा हिन्दी
लेबल टी-सीरीज
अनु मलिक कालक्रम

सोल्जर
(1998)
हीरो हिन्दुस्तानी
(1998)
प्रेम अगन
(1998)

सभी अनु मलिक द्वारा संगीतबद्ध।

क्र॰शीर्षकगीतकारगायकअवधि
1."हीरो हिन्दुस्तानी"राहत इन्दौरीअलका यागनिक, कुमार शानू7:10
2."ऐसी वैसी बात नहीं"राहत इन्दौरीरूप कुमार राठौड़, हेमा सरदेसाई, सपना अवस्थी7:17
3."माहे रमज़ान"गौहर कानपुरीइक़बाल अफ़ज़ल साबरी1:49
4."चाँद नज़र आ गया"गौहर कानपुरीसोनू निगम, अलका यागनिक, इक़बाल अफ़ज़ल साबरी6:26
5."दीवाना मैं तेरा"ज़मीर काज़मीकुमार शानू, साधना सरगम7:38
6."आधा टिकट मेरा फुल हो गया"प्रयाग राजअभिजीत6:17
7."सावल सावल"देव कोहलीअताउल्लाह ख़ान8:17

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब, अभिनेत्री के चेहरे पर किया गया था कमेंट". Hindi Rush. 11 मई 2019. अभिगमन तिथि 22 अगस्त 2024.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]