सैयद शाहनवाज हुसैन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The Union Minister for Textiles Shri Syed Shahnawaz Hussain addressing the Press on the forthcoming mega event for showcasing the expertise and capabilities of Indian Fashion Industry, Textiles and Apparel manufacturing.jpg
किशनगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 1999

पद बहाल
2006 – मई 2014
उत्तरा धिकारी शैलेष कुमार मंडल
चुनाव-क्षेत्र भागलपुर

जन्म 12 दिसम्बर 1968 (1968-12-12) (आयु 54)
राष्ट्रीयता भारतीय
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
निवास नई दिल्ली
व्यवसाय राजनीतिज्ञ

सैयद शाहनवाज हुसैन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। वो बिहार राज्य के पूर्व उद्योग मंत्री है। 1968 में बिहार में सुपौल में जन्मे, उनके पास पटना और दिल्ली में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है। उन्होंने विलियम्स हाई स्कूल, सुपौल से अपने उच्च माध्यमिक पूरा किया। उनका घर शहर बज़ीगद्वार वारिसनगर था, समस्तीपुर के एक छोटे से गांव थे। शाहनवाज हुसैन रेनू शर्मा (हिंदू ब्राह्मण) से शादी की और उनके दो बेटे हैं।[1] वह तीन बार लोकसभा सांसद (1999, 2006, 2009) और एक बार बिधानपरिषद सदस्य (2021 वर्तमान ) रह चुके हैं।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी के बच्चों में गजब का स्नेह". मूल से 26 सितंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 सितंबर 2017.