सीएनबीसी पाकिस्तान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

जी न्यूज़ नेटवर्क (G News Network) अथवा जीएनएन एक पाकिस्तानी टीवी चैनल है जो 24-घंटे समाचार और समसामयिक घटनाओं वाला चैनल है। यह लाहौर में स्थित है। यह पाकिस्तानी व्यवसाय गौरमेट फूड्स द्वारा संचालित होता है।[1]

इसकी स्थापना 2005 में हुई थी और उस समय यह सीएनबीसी पाकिस्तान के रूप में स्थापित हुआ था। उस समय इसका लाइसेंस सीएनबीसी एशिया-प्रशान्त के पास था। इसके बाद इसके मालिकाना अधिकार विजन नेटवर्क टेलीविजन लिमिटेड के पास चले गये।[2] वर्ष 2015 में इसका नाम बदलकर जाग टीवी किया गया और दोबारा लॉन्च किया गया। वर्ष 2018 में इसे एक बार फिर से लॉन्च किया गया और नया नाम जीएनएन दे दिया।[1]

इतिहास[संपादित करें]

रात्रि में सीएनबीसी पाकिस्तान मुख्यालय

इसने अपनी शुरूआत सीएनबीसी एशिया से लाइसेंस लेकर सीएनबीसी पाकिस्तान के रूप में की थी। इसके बाद इसके मालिकाना अधिकार विजन नेटवर्क टेलीविजन को मिल गये।[2]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. बुखारी, मुहम्मद फरान (7 मई 2018). "Food 'giant' Gourmet set to launch TV channel - Profit by Pakistan Today". अभिगमन तिथि 2023-11-16.
  2. रहमान, अंजुम एन॰; खान, गुलरैज़ (5 मई 2013). "Blurred vision: Where is Pakistani television headed? - The Express Tribune". द एक्सप्रेस ट्रिब्यून. अभिगमन तिथि 2023-11-16.