सदस्य वार्ता:Writer anjaan7

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
स्वागत!  नमस्कार Writer anjaan7 जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 15:08, 7 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]

करनमेया का इतिहास[संपादित करें]

"करनमेया" ग्राम जो बिहार राज्य के चनपटिया प्रखंड में आता है। जिसका पोस्ट ऑफिस लालगढ़ में स्थित है। इसे लालगढ़ पंचायत का टोला कहा जाता है। जिसका पुलिस थाना बेतिया मुफस्सिल है। जिला पश्चिम चम्पारण है और जिला मुख्यालय बेतिया शहर में स्थित है। पोस्टल पिन नम्बर 845438 है। जिला मुख्याल के हरिवाटिक चौक से 6 किलोमीटर दूर उतर-पूर्व दिशा में अवस्थित है। जिसे बेतिया-सरिसवा रोड जोड़ा है। गूगल सेटेलाइट पता अवरैया से 3 किलोमीटर पूर्व, सरिसवा रोड पर स्थित लालगढ़ से लगभग 1 किलोमीटर उतर और सरिसवा रोड़ पर ही स्थित महना गन्नी से 2 किलोमीटर पश्चिम दिशा में अवस्थित है "करनमेय"। करनमेया में लगभग सभी जाति के लोग निवास करते है। जिसमे मुख्यतः ब्राह्मण, भूमिहार और मुस्लिम (जिसे स्थानीय बोली में गद्दी भी कहते है) बहुसंख्यक है। गांव के मुख्य प्रवेश पर स्थित "बरम बाबा" का मंदिर का अपना ऐतिहासिक महत्व है हालांकि इसका कोई ठोस इतिहास ग्राम वासियों को याद नही है, लेकिन इसे ग्राम का कुल मंदिर माना जाता है जहाँ गांव के पुरुष-महिलाएं व बच्चे बड़े हरसोउल्लास के साथ पूजा अर्चना करते है। इस मंदिर के अलावा गांव के मध्य-पूर्व भाग में शिवलिंग है जो लगभग 50 वर्ष पूर्व का स्थापित है। इसके अलावा एक नवीनतम मंदिर भी है जो पवन पुत्र अनुमान को समर्पित है। 2 मस्जिद भी ग्राम में सालों से स्थापित है जिसमे एक ग्राम के दक्षिण में तो दूसरा ग्राम के मध्य-पश्चिम भाग में है। यहां के बहुसंख्यक लोगो का मुख्य व्यवसाय खेती है। नौकरी पेशा करने वालो की संख्या भी ठीक-ठाक है।

राहुल तिवारी करनमेया

Writer anjaan7 (वार्ता) 15:44, 7 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]