सदस्य वार्ता:ShivKumar bharti RSS bajrag dal

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
विषय जोड़ें
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
स्वागत!  नमस्कार ShivKumar bharti RSS bajrag dal जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 14:43, 23 दिसम्बर 2018 (UTC) मनुष्य को कभी भी अपने आप पर घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि हम यहां सभी एक भगवान का खिलौना है और जब तक चाहे हम लोगों से खेल सकते हैं और जब उनका दिल भर है तो तोड़ देंगे या नहीं की हम लोगों को अपने पास बुला लेंगे अब बात यह रही कि बुलाएंगे तु रखेंगे का तो इसका सीधा जवाब है कि सभी लोग जैसे जैसे कर्म करेंगे उन्हें उसी के अनुसार स्वर्ग में या नर्क में रहने का जगह देंगे इसलिए मनुष्य को चाहिए कि किसी से किसी प्रकार का वर्णन करें क्योंकि हर एक इंसान भगवान का बनाया हुआ रूप है और भगवान सभी में विराजमान हैउत्तर दें

मकरसं्रांति[संपादित करें]

सभी देशवासियों को मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई इस पावन अवसर पर सभी के उनके परिवार को भगवान सुखी संपन्न रखें उनके जीवन में सुख ही सुख हो ShivKumar bharti RSS bajrang dal (वार्ता) 04:47, 14 जनवरी 2019 (UTC)उत्तर दें

Good

ShivKumar bharti RSS bajrang dal (वार्ता) 13:38, 22 जनवरी 2019 (UTC)उत्तर दें

गरीबों के लिए शौचालय[संपादित करें]

हम सभी को मिलकर समाज में परिवर्तन लाने के लिए जो पहले की धारणाएं हैं उसे खतम करें और स्वच्छता के लिए सबों को प्रेरित करना चाहिए और उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है शौचालय लेकिन बात यह है कि जो गरीब परिवार से हैं जिनके पास जमीन नहीं है जो दूसरे के खेत में कमा कर खाते हैं वह शौचालय कहां बनाएंगे जमीन नहीं है इसलिए हम सभी मिलकर उच्च पाद पाद बैठे हैं पदाधिकारी से अनुरोध करेंगे कि सर्वजनिक शौचालय बनवाएं ताकि स्वच्छता का दायरा बढ़े ताकि समाज राज देश आगे बढ़े और देश हर एक मामले में विश्व का गुरु बन सके इसलिए हम लोग चाहेंगे कि हर एक आदमी कम से कम 2,4 हर एक गांव मे सर्वजनिक सोचालय बनवाएं इसके लिए समाज से लेकर सरकार तक इस बात को सोचना चाहिए एवं हरेक गांव में सर्वजनिक शौचालय बनवाएं ताकि हर एक आम आदमी स्वच्छ और स्वस्थ रहे ShivKumar bharti RSS bajrang dal (वार्ता) 13:55, 22 जनवरी 2019 (UTC)उत्तर दें

26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं[संपादित करें]

सभी देशवासियों को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं तहे दिल से बधाई या देश युवाओं का देश है हमें इसे बहुत ऊंचाइयों तक ले जाना है ताकि हमारा देश फिर से विश्व गुरु बन सके इसके लिए हम लोगों को एकता के साथ यह काम करना होगा इसमें किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं करें साथ ही साथ हम लोग अपने पूर्वजों का दिया हुआ व अन्य के खजाना जो हम लोगों के लिए छोड़ कर गए हैं उसको सावरकर रखना होगा ताकि आने वाले हमारे पीढ़ी भी इसको देखकर गौरव महसूस करें 26 जनवरी हम सभी भारतीयों का राष्ट्रीय पर्व है इसलिए हम लोगों को एक साथ उमंग के साथ मनाना चाहिए इसमें कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए ताकि आने वाली जनरेशन भी या देखिए और भारत को और ऊंचाइयों तक ले जाएं धन्यवाद ShivKumar bharti RSS bajrang dal (वार्ता) 08:01, 26 जनवरी 2019 (UTC)उत्तर दें