सदस्य वार्ता:Shankar chaupals

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
विषय जोड़ें
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Latest comment: 3 वर्ष पहले by Shankar chaupals in topic चौपाल जाती
स्वागत!  नमस्कार Shankar chaupals जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 12:55, 12 जून 2020 (UTC)उत्तर दें

चौपाल जाती[संपादित करें]

चौपाल जाती एक हिंदु जाती हूं। यह जाती दुसाध, चमार, मल्लाह, भोई, बिंद से उपर की जाती है। यह जाती सही मायने में धानुक जाती थे। आप सब जानते है कि धानुक और राजपूतों की दोस्ती महाराणा प्रताप और उनके पूर्वज राणा कुम्भा के समय में हुआ था। लेकिन बाद में कुछ मुग़ल राजाओ और उनके सहयोगी राजपूत राजाओं ने इन्हें गुलाम बनाकर कहारी का काम कराते थे जिस कारण इन्हें कुछ समय तक कहार कहा गया। यह जाती बेहत ही ख़तरनाक होते थे। इस वजह से इन्हें khatwe जाती कहा जाने लगा। खुंखार होने के कारण ही यह जाती मुग़लो के चैंगुल से आज़ाद हो गया। बाद में ये जाती चौपाल के नाम से जनने लगा और वर्तमान में भी यह जाती बिहार में कई जगहों पर चौपाल के नाम से जाना जाता है । चौपाल शब्द का संदिग्ध विच्छेदन:- चौ +पाल होता है। ●चौ का मतलाब चार(four) होता है और पाल का मतलाब पालकी उठाने वाला होता है। ●हम सब जानते है कि डोली को चार लोग मिल के उठाते है। वर्तमान में यह जाती चौपाल,मंडल, और पटेल के नाम जाना जाता हैं। बिहार में ये जाती मंडल और चौपाल के नाम से जाना जाता है। बाकी दिल्ली में ये पटेल के नाम से भी जाना जाता है। यह जाती कबीरपंथी पंडित, जुलाहा आदि के नाम से भी जाना जाता है Shankar chaupals (वार्ता) 14:31, 12 जून 2020 (UTC)उत्तर दें