सदस्य वार्ता:Jk75297
विषय जोड़ें
प्रस्तावना
Jk75297 जी इस समय आप विकिमीडिया फाउण्डेशन की परियोजना हिन्दी विकिपीडिया पर हैं। हिन्दी विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है, जो ज्ञान को बाँटने एवं उसका प्रसार करने में विश्वास रखने वाले दुनिया भर के योगदानकर्ताओं द्वारा लिखा जाता है। इस समय इस परियोजना में 8,38,749 पंजीकृत सदस्य हैं। हमें खुशी है कि आप भी इनमें से एक हैं। विकिपीडिया से सम्बन्धित कई प्रश्नों के उत्तर आप को अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों में मिल जायेंगे। हमें आशा है आप इस परियोजना में नियमित रूप से शामिल होकर हिन्दी भाषा में ज्ञान को संरक्षित करने में सहायक होंगें। धन्यवाद।
विकिनीतियाँ, नियम एवं सावधानियाँ
विकिपीडिया के सारे नीति-नियमों का सार इसके पाँच स्तंभों में है। इसके अलावा कुछ मुख्य ध्यान रखने हेतु बिन्दु निम्नलिखित हैं:
|
विकिपीडिया में कैसे योगदान करें?
विकिपीडिया में योगदान देने के कई तरीके हैं। आप किसी भी विषय पर लेख बनाना शुरू कर सकते हैं। यदि उस विषय पर पहले से लेख बना हुआ है, तो आप उस में कुछ और जानकारी जोड़ सकते हैं। आप पूर्व बने हुए लेखों की भाषा सुधार सकते हैं। आप उसके प्रस्तुतीकरण को अधिक स्पष्ट और ज्ञानकोश के अनुरूप बना सकते हैं। आप उसमें साँचे, संदर्भ, श्रेणियाँ, चित्र आदि जोड़ सकते हैं। योगदान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण कड़ियाँ निम्नलिखित हैं:
अन्य रोचक कड़ियाँ
| |
(यदि आपको किसी भी तरह की सहायता चाहिए तो विकिपीडिया:चौपाल पर चर्चा करें। आशा है कि आपको विकिपीडिया पर आनंद आएगा और आप विकिपीडिया के सक्रिय सदस्य बने रहेंगे!) |
-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 16:37, 22 जून 2015 (UTC)
मेरा नाम जयाश्री कुमरी है और मैं झारखन्ण राज्य के टाटानगर नाम के शहर से हूँ। मेरा जन्म्स्थान भी टाटानगर ही था और मैं वही पली हूँ। मैं अपनी माता पिता की इक्लौती बेटी हूँ पर्ंतू मैं बचपन से सम्मिलित परिवार में ही रही हूँ। मेरे परीवार में माता पिता के अलावा मेरे दादा दादी, चाचा चाची और उनकी पाँच वर्षीय बेटी है। क्योंकि वह बच्ची मेरे साथ पाँच वर्षों से थी मुझे कभी अपने भाई या बहन की कमी महसूस नहीं हुई और क्योंकि हमारे उम्र में काफी फरक था हमारे झगड़े काफी काम होते थे।
मेरी शिक्षा जमशेदपुर(टाटानगर) के एक प्रसिदध विद्यालय 'सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल' हुई थी जिसमें केवल बालिकाअएँ पढती हैं। केवल लड़कियों का विद्यालय होना हमारे लिए बहुत ही गौरवशाली बात थी क्योंकि केवल लड़कियों का विद्यालय होने के बाद भी अन्य विद्यालयों से मुकाबला करते समय हम अव्वल आते थे और हर छेत्र में अपनी छाप छोड़ते थे। शिष्य के रूप में मैं ज़्यादा मेहनती विद्यार्थी नहीं थी पर मुझे भाग्यवर्ष अचे अंक प्राप्त हो जाते थे परन्तु विज्ञान और गणित की अच्छी समझ ना होने के बावजूद ढंग से मेहनत ना करने के कारण मुझे मेट्रिक में कम अंक आये पर मैंने अपने माता पिता की सहमति से आर्ट्स लिया क्योंकि मुझे वैसे विषयों में ख़ास रूप से रूचि थी। बारहवीं में मैंने अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल, हिंदी और अंग्रेजी जैसे विषयों को पढ़ा. मेरा सबसे प्रिया विषय राजनीतिक विज्ञान था और मुझे ख़ास रूप से भारत की राजनीतिक संरचना में रूचि थी। अपने मनपसंद विषयों को लगन से पढ़ने के कारण मुझे बारहवीं के मुख्या परीक्षा में न केवल अच्छे अंक आये बल्कि मैंने अपने विद्यालय में आर्ट्स में सबसे ज़्यादा अंक पाये और मैं अपने मेरा रैंक राज्य में चौथा था और अन्य अखबारों में मेरे विषय में छापा। यह समय मेरे से ज़्यादा गौरवशाली मेरे माता पिता के लिए था। मैं उनकी आभारी हूँ की उन्होंने मुझे मेरे मनपसंद विषयों को चुन के पढ़ने की आज़ादी दी बिना अपनी इच्छाओं को मुझमे थोपे । वर्तममान में मैं 'क्राइस्ट उनिेर्सित्य' में उन्देर्ग्रदुअशन कर रही हूँ। मेरे कोर्स के मुख्या विषय राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र और मीडिया है मुझे यात्रा करने का बहुत शौक है जिसके कारण मैं भविष्य में यात्रा पत्रकार बनना चाहती हूँ। भाग्यवर्ष मुझे अपने बचपन की सहेली ही कमरा बाटने के लिए मिली। बेंगलुरु के भीड़ में ज़्यादातर जवान शामिल हैं जिसके कारण यह शहर ज़िंदादिल रहता है । मैंने अगले साल तक कन्नड़ सीखने का सोचा है और बेंगलुरु के आस पास के पर्यटक स्थानो में भी यात्रा करने का सोचा है।
मेरा नाम जयाश्री कुमरी है और मैं झारखन्ण राज्य के टाटानगर नाम के शहर से हूँ। मेरा जन्म्स्थान भी टाटानगर ही था और मैं वही पली हूँ। मैं अपनी माता पिता की इक्लौती बेटी हूँ पर्ंतू मैं बचपन से सम्मिलित परिवार में ही रही हूँ। मेरे परीवार में माता पिता के अलावा मेरे दादा दादी, चाचा चाची और उनकी पाँच वर्षीय बेटी है। क्योंकि वह बच्ची मेरे साथ पाँच वर्षों से थी मुझे कभी अपने भाई या बहन की कमी महसूस नहीं हुई और क्योंकि हमारे उम्र में काफी फरक था हमारे झगड़े काफी काम होते थे।
मेरी शिक्षा जमशेदपुर(टाटानगर) के एक प्रसिदध विद्यालय 'सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल' हुई थी जिसमें केवल बालिकाअएँ पढती हैं। केवल लड़कियों का विद्यालय होना हमारे लिए बहुत ही गौरवशाली बात थी क्योंकि केवल लड़कियों का विद्यालय होने के बाद भी अन्य विद्यालयों से मुकाबला करते समय हम अव्वल आते थे और हर छेत्र में अपनी छाप छोड़ते थे। शिष्य के रूप में मैं ज़्यादा मेहनती विद्यार्थी नहीं थी पर मुझे भाग्यवर्ष अचे अंक प्राप्त हो जाते थे परन्तु विज्ञान और गणित की अच्छी समझ ना होने के बावजूद ढंग से मेहनत ना करने के कारण मुझे मेट्रिक में कम अंक आये पर मैंने अपने माता पिता की सहमति से आर्ट्स लिया क्योंकि मुझे वैसे विषयों में ख़ास रूप से रूचि थी। बारहवीं में मैंने अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल, हिंदी और अंग्रेजी जैसे विषयों को पढ़ा. मेरा सबसे प्रिया विषय राजनीतिक विज्ञान था और मुझे ख़ास रूप से भारत की राजनीतिक संरचना में रूचि थी। अपने मनपसंद विषयों को लगन से पढ़ने के कारण मुझे बारहवीं के मुख्या परीक्षा में न केवल अच्छे अंक आये बल्कि मैंने अपने विद्यालय में आर्ट्स में सबसे ज़्यादा अंक पाये और मैं अपने मेरा रैंक राज्य में चौथा था और अन्य अखबारों में मेरे विषय में छापा। यह समय मेरे से ज़्यादा गौरवशाली मेरे माता पिता के लिए था। मैं उनकी आभारी हूँ की उन्होंने मुझे मेरे मनपसंद विषयों को चुन के पढ़ने की आज़ादी दी बिना अपनी इच्छाओं को मुझमे थोपे । वर्तममान में मैं 'क्राइस्ट उनिेर्सित्य' में उन्देर्ग्रदुअशन कर रही हूँ। मेरे कोर्स के मुख्या विषय राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र और मीडिया है मुझे यात्रा करने का बहुत शौक है जिसके कारण मैं भविष्य में यात्रा पत्रकार बनना चाहती हूँ। भाग्यवर्ष मुझे अपने बचपन की सहेली ही कमरा बाटने के लिए मिली। बेंगलुरु के भीड़ में ज़्यादातर जवान शामिल हैं जिसके कारण यह शहर ज़िंदादिल रहता है । मैंने अगले साल तक कन्नड़ सीखने का सोचा है और बेंगलुरु के आस पास के पर्यटक स्थानो में भी यात्रा करने का सोचा है।