सदस्य वार्ता:Hindustaani Kavita

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
विषय जोड़ें
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Latest comment: 6 वर्ष पहले by Hindustaani Kavita
स्वागत!  नमस्कार Hindustaani Kavita जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 06:53, 6 अप्रैल 2018 (UTC)उत्तर दें

मनीष गुप्ता09:27, 28 अप्रैल 2018 (UTC)Hindustaani Kavita (वार्ता)

मनीष गुप्ता फिल्ममेकर और लेखक हैं और इनदिनों भाषा और साहित्य के सरोकार में जुटे हुए हैं। भारतीय समाज में कविताओं के प्रति अनुराग को डिजिटल माध्यम के ज़रिये पुनर्जीवित करने का श्रेय इन्हे ही जाता है, इसलिए कुछ लोग उन्हें ‘हिंदी ऐक्टिविस्ट’ या हिंदी का जेहादी भी पुकारने लगे हैं। फिलहाल ये आपने दो डिजिटल चैनल्स के माध्यम से हिंदी और उर्दू साहित्य की सेवा में लगे हैं, जिन्हे सम्मिलित रूप से दि मोस्ट सिग्निफिकेंट लिट्ररी एंड कल्चरल प्रॉजेक्ट एवर कहा जाने लगा है। हालाँकि अमेरिका में रहते हुए इन्होने कुछ फिल्में भी बनाईं और भारत में टीवी सीरियल्स के निर्माण से भी जुड़े लेकिन भारतीय भाषाओँ और साहित्य से अगाध प्रेम के चलते ही मनीष गुप्ता आज भारतीय जान मानस में इतने लोकप्रिय हो गए हैं. कुंवर नारायण, मंगलेश डबराल, गीत चतुर्वेदी, सोहेल हाश़मी, बुद्धिनाथ मिश्र, नंदकिशोर आचार्य, लीलाधर जगूड़ी, डॉ अचला नागर, अब्दुल अहद साज़ और इनके अलावा अनेकों साहित्यकार साथ ही पीयूष मिश्रा, सौरभ शुक्ला, स्व. टॉम ऑल्टर, स्वानन्द किरकिरे, तलत अजीज़, कंवलजीत सिंह, सादिया सिद्दीक़ी, इम्तियाज़ अली, मालिनी अवस्थी, ध्रुव सांगरी, रसिका दुग्गल, असीमा भट्ट, टेलिविज़न पत्रकार नग़मा सहर और वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी, विनोद दुआ वो नाम हैं जो अब तक इस अभियान में शामिल रहे हैं और लोगों के पसंदीदा भी ।

चित्र:मनीष गुप्ता .png

Hindustaani Kavita (वार्ता) 09:27, 28 अप्रैल 2018 (UTC)हिंदुस्तानी कविता Hindustaani Kavita (वार्ता) 09:27, 28 अप्रैल 2018 (UTC)उत्तर दें