सदस्य वार्ता:राकेश जोरवाल

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
स्वागत!  नमस्कार राकेश जोरवाल जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 16:14, 12 अक्टूबर 2015 (UTC)[उत्तर दें]

जन्म 03 जुलाई 1996

   राकेश कुमार बैरवा   जन्म-03 जुलाई 1996  

place-गांव- बाङा, पोस्ट-राजपुर, तहसील-नादौती,जिला-करौली,(राजस्थान) pin code-322213 मो.-9929316231 पिता-परसादी बैरवा माता-छोटी देवी शिक्षा-स्नातक (Bsc.part-1 mathematics) सम्बन्धी-रिँकू(भाई) marritial status-unmarried prize-inspire award EMAIL-rkjorwal01@gmail.com राकेश जोरवाल का जन्म बाङा राजपुर नामक गाँव में 03 जुलाई 1996 हुआ था आपकी प्राथमिक शिक्षा गाँव में हुई थी तथा माध्यमिक शिक्षा के लिए दौसा से R.K.JOSHI govt.school dausa से किया तथा उच्च शिक्षा के लिऐ राजस्थान विश्वविधालय(university of rajasthan) से सम्बन्ध RPG COLLAGE BNDIKUI DAUSA से स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिला लिया वर्तमान में आप दौसा में पढाई करते है। now place of resident -near takshshila and delwal classes , hanuman ji mandir ke pass, roadways bus depot, agra road,dausa

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ राकेश जोरवाल को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व7 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व7 • साफ़ प्रचार

इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें केवल प्रचार है, चाहे वह किसी व्यक्ति-विशेष का हो, किसी समूह का, किसी प्रोडक्ट का, अथवा किसी कंपनी का। इसमें प्रचार वाले केवल वही लेख आते हैं जिन्हें ज्ञानकोष के अनुरूप बनाने के लिये शुरू से दोबारा लिखना पड़ेगा।

यदि आप इस विषय पर लेख बनाना चाहते हैं तो पहले कृपया जाँच लें कि विषय उल्लेखनीय है या नहीं। यदि आपको लगता है कि इस नीति के अनुसार विषय उल्लेखनीय है तो कृपया लेख में उपयुक्त रूप से स्रोत देकर उल्लेखनीयता स्पष्ट करें। इसके अतिरिक्त याद रखें कि विकिपीडिया पर लेख ज्ञानकोष की शैली में लिखे जाने चाहियें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

राजू सुथार 'स्वतंत्र'वार्ता 13:25, 12 नवम्बर 2016 (UTC)[उत्तर दें]