सदस्य:Priya.Singh/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मेरा नाम प्रिया सिहं है। मैं जमशेदपुर, भारत की रेहने वाली हूँ। मैं क्राइस्ट यूनिवर्सिटी,बेंगलुरू में बीए में पहले साल के अपने पहले सेमेस्टर में हूँ। मैं अपनी पृष्ठभूमि,उपलब्धियओं, रुचियों अदि से आपका परिचय कराना चाहती हूँ।

पृष्ठभूमि[संपादित करें]

मेरा जन्म जमशेदपुर में हुआ था। जमशेद्पुर झारखण्ड राज्य में एक शेहर है। जमशेदपुर का नाम जमशेदजी टाटा के नाम पर रखा गया है क्योंकि वे इस शेहेर के संस्थापक है। जमशेदजी नसरवानजी टाटा टाटा समूह के संस्थापक है। मैंने अपने जीवन के शुरुवाती १६ वर्ष जमशेदपुर मे बिताए हैं।

परिवार[संपादित करें]

मेरे पिता का नाम बिजय सिहं हैं। वह एक पत्रकार है। मेरी माँ, साधना सिहं, एक गृहिणी है। मेरी बड़ी बहन, पूजा सिहं, एमबीए की पढ़ाई कर रही है। मेरे माता- पिता ने मुझे अपने लक्ष्यों को दृढ़ संकल्प एंव अटलता से प्राप्त करने की सीख दी है।

शिक्षा[संपादित करें]

मैनें अपनी दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, जमशेदपुर से की। मैंने अपनी बारहवीं क्क्षा बेंगलुरू के बिशप कौटन गर्ल्स स्कूल से पूरी की। मैं अब क्राइस्ट यूनिवर्सिटी मे इतिहास,अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में बीए कर रही हूँ। क्राइस्ट यूनिवर्सिटी भारत के प्रसिध्द विश्वविधामलयों मे से एक है।

रूचियाँ[संपादित करें]

मेरी विभिन्न रूचियाँ है। मुझे किताबें पढ़ना बहुत पसंद है। मेरा विश्वास है कि हम किताबें पढ़ कर न केवल बेहतर मनुष्य बन सक्ते है बल्कि दूसरों के प्रति और भी संवेदनशील हो सकते है। मुक्षे गाने सुन्ना एंव फिल्में देखना बहुत पसंद है।

लक्ष्य[संपादित करें]

मैं एक निवेशकर्ता बैंकर बनना चाहती हूँ और मैंने अपनी बीए की डिग्रि कि पूर्ति के बाद एमबीए की पढ़ाई करने का निर्ण्य लिया है। मुझे हमेशा से वित्त एंव अर्थशास्त्र मे बहुत रुचि रहि है इसीलिए निवेशकर्ता बैंकर बनना चाहती हूँ। मैं अपने जीवन में नई चिज़ों को अनुभव करना चाहती हूँ और अपनी जिज्ञासा की भावना को हमेशा जीवित रखना चाहती हूँ।

उपलब्धियाँ[संपादित करें]

मैंने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियाँ प्राप्त की है जिन् पर मुझे गर्व है। उन मे से मैं कुछ उपलब्धियाँ है : इनटैक की निबंध प्रतियोगिता मे राष्ट्रिय विजेता, दरपन उतसव में कविता लेखन मे प्रथम स्थान, मोतिलाल नेहरू पबलिक स्कूल के विज्ञान प्रदर्शनी मे प्रथम स्थान, बिशप कौटन मे आईएसससी हिंदी स्कूल टॉपर अदि। मैं जीवन के हर पहलू मे सीखे गये सबक को भी एक उपलब्धि मानती हूँ।