सदस्य:Greeta 99/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मेरा नाम ग्रेता मनुथोदियिल है और मैं भारत मै, कर्नाटक मे रेहती हूँ, इस्से पेहले मैं सिंगापुर मे रेहती थी। मैं क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु मे बीएससी (बीसीज़ी) में पहले साल के अपने पेहली सेमेस्टर में हूँ। मैं अपनी पृष्ठभूमि,परीवार,शिक्षा, रुचियो और अपने लक्ष्यों से अपका परिचय कराना चहती हूँ।

पृष्ठभूमी[संपादित करें]

२१ अप्रैल १९९९ मे, बंगलौर के एक अस्पिताल, कोर्द रोद होस्पितल मे मेरा जन्म हुआ था। पर मेरा पैदा होने के बाद, मेरा परीवार सिंगापुर के लिए निकले। वहॉं पर मैने अपने बचपन बिताइ, मैनें अपने जीवन के शुरुवाती १४ वर्ष सिंगापुर मे बिताइ थी। उसके बाद मैने अपने माताजी और भाई के साथ वापस बंगलौर आई और पिछले ५ सालों से यहॉं पढ रही हूँ।

परीवार[संपादित करें]

मेरे परीवार मे चार सदस्यों हैं, मेरे पिताजी, मेरि माताजी, मेरा भाई और मैं। मेरे पिताजी का नाम मोहन शिवन हैं और वह सिंगापुर मे एक आईटी पेशेवर का काम करता हैं। मेरी माताजी का नाम विजेयाकुमारी मोहन हैं और वह एक गृहिणी हैं। मेरा भाई, गतिक, मुझ्से ४ साल छोटा हैं।

शिक्षा[संपादित करें]

सिंगापुर मे मैने अपने शिक्षा कि शुरुआत डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) मे की और नौवीं कक्षा मे मैने बंगलौर मे, नेफल (नेशनल एकेडमी फोर लरनिंग) मे बारहवीं कक्षा थक पढी थी। अब मैं अपने बीएससी डिग्री को प्राप्त करने के लिये, बंगलौर के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी मैं जैव प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान और प्राणि विज्ञान पढ रही हूँ।

रुचियो[संपादित करें]

बचपन से ही मुझे संगीत मे बहुत रुची रकती हूँ। मुझे फिल्मी गाने गाना बहुत पसन्द हैं। मुझे आरची, जेरोनिमो जैसे वर्ण के चित्रों बनाने के रुची भी रखती हूँ। मुझे बास्केट बॉल भी खेलना पसंद है, मैं अपने पाठशाला के बास्केट बॉल टीम मे थी।

लक्ष्यों[संपादित करें]

मुझे अपने आगे की शिक्षा जन विज्ञान मे करना चाहती हूँ और यह मैने अठवीं कक्षा मे ही तय की थी मैं इस विषय पर अनुसंधान कर के, कुछ नया बनाना चाहती हूँ।