सदस्य:शिवनन्दन बरूआ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
मैहदौली[संपादित करें]

मैहदौली मध्यप्रदेश के भिंड जिले की तहसील गोरमी में स्थित एक बड़ा गाँव है। गोरमी कस्बे से गाँव की दूरी लगभग ५ किलोमीटर है। यहाँ मुख्य रूप से ब्राह्मण समुदाय के साथ साथ गुर्जर,औझा कुशवाह (काछी) , हरिजन, बाल्मीकि जाति के लोग रहते हैं। इनके अलावा गांव में जैन लोग भी रहते थे, जो कि कुछ वर्ष पहले गांव से पलायन कर गए। गांव में स्कूल की भी सुविधा है। गांव में आंगनवाड़ी केंद्र भी है यहां के ज्यादातर लोग गांव में ही रहते हैं। यहां यहां लोगों का पारंपरिक व्यवसाय खेती-बाड़ी है

गांव में एक चंबल क्षेत्र का विख्यात मंदिर खेड़ापति हनुमान मंदिर है। जहां पर हर साल 26 जनवरी से 28 जनवरी तक प्राचीन काल से संत सम्मेलन का आयोजन होता चला आ रहा है । जहां आसपास के पास के कई गांव से लोग संत सम्मेलन का लाभ लेने आते हैं।

यहां हर साल मौर्य छठ पर एक विशाल मेला का आयोजन होता है। मेले के समय पर काफी प्रतियोगिता भी होती हैं जिसमें कबड्डी ,दौड़ ,लंबी कूद ,आदि । जिस में क्षेत्र का युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है। और उन्हें पुरस्कृत किया जाता है

गांव में दीपावली के समय हर साल रामलीला का आयोजन होता है। जिसमें स्थानीय कलाकार भाग लेते हैं आसपास से बहुत ज्यादा लोग देखने आते हैं।