संतान-हत्या

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

संतान-हत्या (अंग्रेज़ी:Filicide) उस अपराध को कहते हैं जिसके अंतरगत माता-पिता जान बूझकर अपनी ही संतान की हत्या करते हैं।

ईवान भयानक और उसकी हत्या षडय्ंत्र का शिकार बेटा, नम्बर 16, 1581, पुत्र-हत्या का चित्र जिसे इलया रेपिन ने उतारा

इतिहास[संपादित करें]

1999 में संयुक्त राज्य अमेरिका में किए गए शोध के अनुसार 1976 और 1997 के बीच माएँ बचपन में मरने वाले अधिकांश बच्चों की मृत्यु के ज़िम्मेदार थीं। इसके विपरीत 8 साल या उसके आगे आयु के बच्चों की हत्या के पीछे अधिकतर पिताओं का हाथ रहा है।[1] इसके अतिरिक्त माओं द्वारा हत्या के शिकार (माओं की पुत्र-हत्या) 52% लड़के थे जबकि पिताओं के द्वारा हत्या के शिकार (पिताओं की पुत्र-हत्या) 57% लड़के थे। कुल मिलाकर माँ-बाप पाँच से कम उम्र के 61% बच्चों की हत्या के दोषी पाए गए हैं।[2]

कभी-कभी, इन मामलों में हत्या-आत्महत्या दोनों मामलों की तालमेल पाई जाती है। सरकारी आँकड़ों के अनुसार अमरीका में प्रति वर्ष 450 बच्चों को उनही के माँ-बाप बड़ी ही निर्मम हत्या कर देते हैं।[3]

और देखिए[संपादित करें]

पारिवारिक हत्याओं की शब्दावली:

गैर-पारिवारिक हत्याओं की शब्दावली:

इसके अतिरिक्त, बालकों के प्रति क्रूरूरता और बाल-हत्या भी प्रचलित हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. Greenfeld, Lawrence A., Snell, Tracy L. (12 फरवरी 1999, updated 10 मार्च 2000). "Women Offenders" (PDF). NCJ 175688. US Department of Justice. मूल (PDF) से 3 जून 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 8 जुलाई 2011. |date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)सीएस1 रखरखाव: एक से अधिक नाम: authors list (link)
  2. Friedman, S., H., M.D., Horwitz, S., M., Ph.D., and Resnick, P., J., M.D.. (2005). Child murder by mothers: A critical analysis of the current state of knowledge and a research agenda. Am J Psychiatry 162:1578-1587 [1] Archived 2015-06-16 at the वेबैक मशीन
  3. "USA Today. Parents who do the unthinkable -- kill their children". मूल से 12 जुलाई 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 जून 2015.