सामग्री पर जाएँ

शुक्रवार

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

शुक्रवार: जुमा भी कहते हैं, यह बृहस्पतिवार के बााद और शनिवार से पहले आने वाला सप्ताह का दिन है। पारंपरिक "रविवार-पहले" सम्मेलन को अपनाने वाले देशों में, यह सप्ताह का छठा दिन होता है। आईएसओ परिभाषित "सोमवार-प्रथम" सम्मेलन को अपनाने वाले देशों में यह सप्ताह का पांचवां दिन है।

अधिकांश भारतीय भाषाओं में, शुक्रवार को शुक्रवार कहा जाता है, जिसका नाम शुक्र ग्रह शुक्र के नाम पर रखा गया है । बंगाली में শুক্রবার या शुक्रोबार बंगाली कैलेंडर के बंगाली सप्ताह में 6वां दिन है और बांग्लादेश में सप्ताहांत की शुरुआत है। तमिल में, शुक्रवार के लिए शब्द वेल्ली है , जो शुक्र का भी एक नाम है; और मलयालम में यह वेल्लियाल्का है । ओड़िआ में भी यह शुक्रवार (ଶୁକ୍ରବାର) कहलाता है।

यह दिन मां दुर्गा का दिन है, वस्तुतः इसे माँ संतोषी (दुर्गा माँ का एक रूप) के दिन के रूप में जाना जाता है।

अन्य तथ्य

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. सूरा अल-जुमुआ़ ,(अनुवादक: मौलाना फारूक़ खाँ), भाष्य: मौलाना मौदूदी. अनुदित क़ुरआन - संक्षिप्त टीका सहित. पृ॰ 849 से.