शाहबुद्दीन याकूब कुरैशी
दिखावट
शाहबुद्दीन याकूब कुरैशी (जन्म: ११ जुलाई १९४७) भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त है। ३० जुलाई २०१० से इनका पद प्रभावी है। सन् २०१० में बिहार विधानसभा चुनाव कुरैशी की देखरेख में संपन्न हुए। कुरैशी १९७१ बैच के आईएएस अफसर हैं। केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर उन्होंने ३५ वर्ष की सिविल सेवा के बाद जून २००६ में आयोग में प्रवेश किया था। आयोग से जुड़ने से पहले वे खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय में सचिव थे।[1]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "एसवाई कुरैशी नए मुख्य चुनाव आयुक्त". मूल से 2 अगस्त 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 जुलाई 2010.