वेलहम कन्या स्कूल देहरादून, उत्तराखंड के म्यूनिसिपल रोड़ पर स्थित एक निजी विद्यालय है। इसकी स्थापना वेलहम कन्या स्कूल सोसाइटी द्वारा १९५७ में की गई थी।
विद्यालय के बारे में सामान्य जानकारी इस प्रकार है:-
देहरादून में स्थिति : १९, म्यूनिसिपल रोड, देहरादून, जिला - देहरादून, उत्तराखंड - २४८ ००१
दिशा : यह घंटाघर से ३ किलोमीटर की दूरी पर म्यूनिसिपल रोड़ पर स्थित है।
समय :
गर्मी में ७:०० सुबह से २:०० दोपहर
सर्दी में : सुबह से : शाम
कार्य दिवस : सोमवार से शनिवार।
उल्लेखनीय भूतपूर्वछात्र :
सुश्री करीना कपूर, अभिनेत्री
श्रीमती प्रियंका गांधी, राजनीतिज्ञ
अन्य विशेषतायें/विशेष रुचि : इस विद्यालय में लगभग ७०० छात्र हैं और यहां कक्षा ६ से लेकर १२ तक है। इस विद्यालय में कम्प्यूटर और विज्ञान प्रयोगशाला भी है और यहां कला, विज्ञान तथा वाणिज्य तीनों की पढ़ाई होती है तथा सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।