सामग्री पर जाएँ

एमकेपी इंटर कॉलेज, कन्या

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
एमकेपी इंटर कॉलेज
महाविद्यालय
देशभारत
राज्यउत्तरखण्ड
जिलादेहरादून
संस्थापकज्योतिषी, श्री स्वयं भटनागर, १९०२ में
वेबसाइटmkppgcollege.in

एमकेपी इंटर कॉलेज देहरादून, उत्तराखंड के न्यू रोड में स्थित एक सरकारी विद्यालय है। इसकी स्थापना श्री स्वयं भटनागर द्वारा १९३० में की गई थी।

विद्यालय के बारे में सामान्य जानकारी इस प्रकार है:-

  • देहरादून में स्थिति : १०, न्यू रोड, देहरादून, जिला - देहरादून, उत्तराखंड - २४८ ००१
  • दिशा : यह घंटाघर से १ किलोमीटर की दूरी पर न्यू रोड़ पर है।
  • समय :
    • गर्मी में ८:०० सुबह से १:०० दोपहर
    • सर्दी में १०:०० सुबह से ४:०० शाम
  • कार्य दिवस : सोमवार से शनिवार।
  • अन्य विशेषतायें/विशेष रुचि : इस विद्यालय में लगभग २३०० छात्र हैं और यहां पहली कक्षा से लेकर १२ वीं तक है। इस विद्यालय में कला, विज्ञान तथा वाणिज्य की पढ़ाई होती है। यह राज्य के प्रमुख इंटर कॉलेजों में से एक है। यहां विज्ञान और कम्प्यूटर लैब और एनसीसी भी है।