सामग्री पर जाएँ

विक्टोरिया स्टेडियम

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
विक्टोरिया स्टेडियम
Victoria Stadium
विक-स्टैड

विक्टोरिया स्टेडियम
पूरा नाम विक्टोरिया स्टेडियम स्पोर्ट्स सैंटर
स्थान जिब्राल्टर
निर्देशांक 36°8′57.68″N 5°21′1.23″W / 36.1493556°N 5.3503417°W / 36.1493556; -5.3503417निर्देशांक: 36°8′57.68″N 5°21′1.23″W / 36.1493556°N 5.3503417°W / 36.1493556; -5.3503417
स्वामी जिब्राल्टर की सरकार
संचालक जिब्राल्टर स्पोर्ट्स एण्ड लेज़र अथोरिटी
सतह कृत्रिम टर्फ
क्षमता 5,000
किरायेदार
Gibraltar national football team

विक्टोरिया स्टेडियम (अंग्रेज़ी: Victoria Stadium), या विक्टोरिया मैदान, ब्रिटिश प्रवासी शासित प्रदेश जिब्राल्टर में स्थित बहु-प्रयोजन खेल का मैदान है। मैदान में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगताओं का आयोजन होता है, इनमें मुख्यतः क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी और एथलेटिक्स की प्रतिस्पर्धाएँ। जिब्राल्टर के कुछ विद्यालय भी अपने खेल दिवस का आयोजन इसी मैदान में करते हैं। पाँच हजार की क्षमता वाला यह मैदान बेसाइड सड़क के समीप स्थित है।[1]

विक्टोरिया स्टेडियम जिब्राल्टर का सबसे प्रमुख और आधुनिक खेल का मैदान है तथा इसका स्वामित्व जिब्राल्टर की सरकार के पास है। यहाँ जिब्राल्टर सरकार के खेल से जुड़े विभिन्न विभागो के कार्यालय भी मौजूद हैं। इनमें शामिल हैं: जिब्राल्टर गवर्मेंट स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, जिब्राल्टर स्पोर्ट्स एण्ड लेज़र अथोरिटी और जिब्राल्टर स्पोर्ट्स एडवाइज़री काउंसिल।[2]

स्टेडियम में विभिन्न खेलों से जुड़ी कई आधुनिक सुविधाएँ उप्लब्ध हैं, जैसे: बहु-प्रयोजन खेल हॉल जहाँ बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, नैटबॉल, हैंडबॉल, पाँच-एक-तरफ़ फुटबॉल, टेनिस, कराटे, जुडो तथा अन्य मार्शल आर्ट आदि खेल खेले जा सकते हैं; स्क्वैश कोर्ट; फुटबॉल, हॉकी और क्रिकेट के लिए कृत्रिम टर्फ; फुटबॉल अभ्यास पिच; एथलेटिक्स ट्रेक और लंबी कूद पिट; क्रिकेट नैट अभ्यास केन्द, आदि हैं।[2]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Victoria Stadium, Gibraltar". Footballgroundmap.com. मूल से 13 अप्रैल 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 दिसम्बर 2012.
  2. "Government of Gibraltar". जिब्राल्टर सरकार. मूल से 25 जनवरी 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 दिसम्बर 2012.