विकिपीडिया वार्ता:विकिपरियोजना ब्रिटिश राजशाही

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
परिचयनिर्देशकार्य सूचीप्रगतिचर्चाप्रवेशद्वार

शीर्षकों में अंक[संपादित करें]

मैंने ऐसा पाया है कि राजाओं के नामों में अंको के लिये हिंदी विकी पर संस्कृत शब्दों का प्रयोग होता है, जैसे जॉर्ज पंचम, एलिज़ाबेथ द्वितीय...। अब जैसे [[हेनरी ८, इंग्लैंड का राजा|]] को हेनरी अष्टम भी कहा जाता है। बोलने और सुनने में तो यह अच्छा लगता है लेकिन मुझे लगता है, ऐसे लिखने से शीर्षक बड़े होते जायेंगे और इनकी मूल भाषा अंग्रेजी में भी इन्हें रोमन अंकों में ही लिखा जाता है जैसे (Henry VIII)। मतलब यहाँ भी Henry Eighth नहीं लिखते हैं, ऐसे में हमें भी नामों के आगे देवनागरी अंको का प्रयोग ही करना चाहिए ना कि अंको के संस्कृत शब्दों का। ऐसा मेरा विचार है। --चंद्र शेखर, (१८/११/२०१५ १२:०८:००)