वार्ता:सम्पादन
विषय जोड़ेंदिखावट
Latest comment: 5 वर्ष पहले by Rsy0143 in topic अमर चंद्र जौहरी
अमर चंद्र जौहरी
[संपादित करें]अमर चंद्र जौहरी जो कि कस्बा टांडा अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश के निवासी है असमान्य प्रतिभा के धनवान और प्रदेश अस्तर के राजनीतिक रसूख रखने वाले व्यक्तियों में से एक दम दार छवि और ईमानदार प्रवित्ति के जनकल्याणकारी नेता हैं । और जिला जौनपुर से स्वर्ण कार कारीगर संघ से जिला महासचिव के पद पर चयनित पदाधिकारी हैं ,तथा। उत्तर प्रदेश से अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा से महासचिव के पद पर चयनित है , जिले में जन कल्याणकारी संस्था शिव शेवा संष्ठानम से भी उम्दा पद पर चयनित अधिकारी हैं , जो को जन कल्याण में कदम ताल साथ निभाने वाले कर्तव्य निष्ठा वान हैं।
Rsy0143 (वार्ता) 13:59, 26 जनवरी 2019 (UTC)