वार्ता:शासन
विषय जोड़ेंदिखावट
Latest comment: 1 वर्ष पहले by Anish Bharadhwaj Lakshmanan in topic असंतोषदायक क्वालिटी (understatement)
असंतोषदायक क्वालिटी (understatement)
[संपादित करें]मेरी मातृभाषा हिंदी नहीं है, इसलिए मेरी बातें असारयुक्त और मेरी बूझ हीन हो सकते हैं। मेरा सिर्फ़ एक सवाल है- क्या? इस पन्ने का अन्यभाषीय अस्तित्व जिसे भी दिसे, उसके दिमाग में कीड़े घुसे। सङ्ख्याज्ञान बढ़े, होश उड़े। ख़राब पद्य के लिए मअज़रत नहीं है, माफ़ कीजिए।
मैं मानता हूँ, इसमें बहुत ही अच्छे भाग हैं, उन्हें यहाँ से "सरकार" के पन्ने में जुड़वा सकते हैँ। बिदाई व बधाई।
ख़ुदाई कृपा भी भलाई। Anish Bharadhwaj Lakshmanan (वार्ता) 15:06, 1 जनवरी 2023 (UTC)
- 'अंग्रेजी भाषी व्यक्ति कभी-कभी शासन शब्द को सरकार शब्द से भ्रमित करते हैं।'
- अहिंदीभाषिक तथा असुष्टुहिन्दीज्ञातृ व्यक्ति होते, मैं ज़रा ही भ्रमित हूँ। पढ़ा कहीं, शब्द का अर्थ: governance, rule, teaching, government, law इत्यादयः। मैं जानता हूँ कि इस स्थल विषयों का विवरण के लिए प्रयुक्त होता है, तब भी मुझे लगता है कि इसका ठाँव बस विक्षनरी में है। विवरणाधारित विवेचन द्वारा मुझे लगता है कि जो भी यहाँ लिखा है, वह ज्ञानकोशीय लेखन में अनुचित है, क्योंकि यह Notability और No Original Research शील का अनुयायी नहीं है। Anish Bharadhwaj Lakshmanan (वार्ता) 15:30, 1 जनवरी 2023 (UTC)