मोहम्मद पुर कोआरी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मोहम्मदपुर कोआरी भारत के बिहार राज्य का एक गाँव है। मोहम्मद पुर कोआरी भारत के बिहार राज्य का एक गाँव है। समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड मे स्थित इस गाँव मे अनेक सुन्दरसुंदर मस्जिदे है। जमुआरी नदी इस गाँव की प्रमुख नदी है। यह कृषी प्रधान गाँव है। यहाँ नकदी फसलो मे सबसे ज्यादा तम्बाकु की खेती होती है। इस गाँव को बिहार के सबसे अच्छे गाँव होने का भी खिताब प्राप्त है इस गाँव को आगे ले जाने में गाँव के दो माने जाने सख्सियत शामसूज़ज़्मा उर्फ मुन्नू बाबू तथा अब्दुल्लाह खान उर्फ सरदार जी का बड़ा योगदान रहा है ▼

मोहम्मद पुर कोआरी भारत के बिहार राज्य का एक गाँव है। समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड मे स्थित इस गाँव मे अनेक सुन्दर मस्जिदे है। जमुआरी नदी इस गाँव की प्रमुख नदी है। यह कृषी प्रधान गाँव है। यहाँ नकदी फसलो मे सबसे ज्यादा तम्बाकु की खेती होती है।

बिहार राज्य के अन्य गाँवो की तरह मोहम्मद पुर कोआरी गाँव को भी वार्डो मे विभाजित किया गया है, परंतु समाजिक स्तर पर टोला(मुहल्ला) मे विभाजित है।

मोहम्मद पुर कोआरी पंचायत के कुछ प्रमुख टोले(मुहल्ले)

पठान टोला:- यह टोला मोहम्मद पुर कोआरी पंचायत के उत्तरी हिस्से मे स्थित है एवं गाँव का सबसे बड़ा टोला है। पठान टोला मोहम्मद पुर कोआरी पंचायत के 35% क्षेत्रफल पर फैला है, तथा मोहम्मपुर कोआरी गाँव की 40% जनसंख्या इसी टोले मे निवास करती है।

ईदगाह टोला:- यह टोला मोहम्मद पुर कोआरी गाँव मे मध्य भाग मे स्थित है। यह टोला गाँव सबसे महत्वपुर्ण टोला है। क्योकि मोहम्मद पुर कोआरी गाँव का प्रसिद्ध मदरसा मदरसा इस्लामिया मोहम्मद पुर कोआरी, बड़ी जामा मस्जिद अहले-हदिस एवं बड़ी ईदगाह इसी टोले मे स्थित है।

इस गाँव का सबसे मसहूर खेल क्रिकेट है

जो लग भग पुरे गाँव में खेला जाता है

(आज़ाद खान) 😂 इस गाँव के सबसे मसहूर क्रिकेटर है..!!