सामग्री पर जाएँ

ब्रह्मानन्दम

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
ब्रह्मानन्दम
जन्म ब्रह्मानन्दम कनगनती
1 फ़रवरी 1956 (1956-02-01) (आयु 68)
सत्तेनापल्लि, गुन्टूर जिला, आन्ध्र प्रदेश, भारत
(अब आन्ध्र प्रदेश, भारत)
आवास हैदराबाद, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा अभिनेता
कार्यकाल 1986–present
जीवनसाथी लक्षमी कनगनती
बच्चे 2 (राजा गौतम कनगनती, सिड कनगनती)
माता-पिता नागालिंगाचारी (पिता)
लक्षमीनरसम्मा (माता)
पुरस्कार पद्म श्री (2009)

ब्रह्मानंदम कन्नेगंटी भारतीय फिल्म अभिनेता और हास्यकार हैं। यह मुख्य रूप से तेलुगू फिल्मों में काम करते हैं। यह हिन्दी, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी कार्य कर चुके हैं। इनका नाम जीवित अभिनेताओं में सबसे अधिक फिल्में करने के कारण गिनीज़ पुस्तक में दर्ज हुआ है। इन्हें भारतीय सिनेमा में अपने योगदान करने के कारण 2009 में पद्म श्री से सम्मानित भी हुए। ब्रह्मानन्दम एक महान कलाकार है उनका कहना है की में तो लोगो को हँसाने के लिए ही हुआ हूँ ब्रह्मानन्दम जी ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है ।

ब्रह्मानंदम का जन्म आन्ध्रप्रदेश के पालनाडु जिले साटेनापल्ली तालुक के चागांटी  वारि पालेम गांव में 1 फरवरी 1956 को हुआ था। परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी, इसके बावजूद उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की। अपनी कॉमेडी से पेट में दर्द कर देने वाले ब्रह्मानंदम का करियर बतौर तेलगू लेक्चरर शुरू हुआ था,कॉलेज में वे अक्सर छात्रों को मिमिक्री कर हंसाया करते थे।

एक बार उन्हें इंटर कॉलेज ड्रामा प्रतियोगिता में बेस्ट सपोर्टिंग आर्टिस्ट का प्राइज मिला, इसके बाद से ही उनकी रूचि एक्टिंग करने में हुई। ब्रह्मानंदम के करियर की शुरुआत चन्ताबाबाई नाम की फिल्म से हुई, फिल्म में उनका बेहद छोटा रोल था लेकिन लोगों ने उनकी एक्टिंग की खूब सराहना की।

ब्रह्मानंदम अब तक 1 हजार से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। ब्रह्मानंदम जितनी फीस हिंदी फिल्मों के कई स्टार भी नहीं ले पाते, साल 2015 में ब्रह्मानंदम ने अपनी फीस बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर ली थी।

अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम में भी ब्रह्मानंदम नजर आए थे, वो इस फिल्म में डॉक्टर की एक छोटी भूमिका में दिखे थे।