सामग्री पर जाएँ

बाल गोपाल करे धमाल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
बाल गोपाल करे धमाल
शैलीड्रामा
रचनात्मक निर्देशकउदितांशु मैहता
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिन्दी
सीजन की सं.01
उत्पादन
निर्माताजय मेहता और किन्नारी मेहता
कैमरा स्थापनबहु कैमरा
प्रसारण अवधिलगभग 23 मिनट
मूल प्रसारण
नेटवर्कबिग मैजिक
प्रसारण22 दिसम्बर 2014 –
31 जुलाई 2015

बाल गोपाल करे धमाल एक भारतीय टेलीविजन धारावाहिक है जो 22 दिसम्बर 2014 से बिग मैजिक पर प्रसारित होता है।[1] सत्यजित शर्मा धारावाहिक में मुख्य भूमिका में है।

धारावाहिक की कहानी गोपाल शर्माजी के इर्द-गिर्द घूमती रहती है जिसके सामान्य और नीरस जीवन में नटखट बाल गोपाल के आने से कई परिवर्तन होते है। भगवान कृष्ण का बाल रूप सिर्फ प्रोफेसर गोपाल शर्मा को ही दिखता है। वह उनसे बातें करते हैं, मदद करते हैं और उनका दिल भी बहलाते हैं। अगल-बगल खड़े लोग ये देखकर चौंक जाते हैं कि आखिर प्रोफेसर साहब को हुआ क्या है? क्या उन्हें खुद से बातें करने की बीमारी हो गई है? सब गोपाल दास पर हंसते हैं और सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि आखिर माजरा क्या है?[2]

  • सत्यजित शर्मा – गोपाल शर्मा या शर्माजी [3]
  • मीत मुखी – बाल गोपाल

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "बाल गोपाल करे धमाल". इन डॉट कॉम. मूल से 24 सितंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 फरवरी 2015.
  2. "बाल गोपाल के साथ सत्यजीत करेंगे धमाल". नवभारत टाइम्स. 13 दिसम्बर 2014. मूल से 13 फ़रवरी 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 फरवरी 2015.
  3. ""बाल गोपाल..." संग धमाल करेंगे सत्यजीत". राजस्थान पत्रिका. 4 दिसम्बर 2014. मूल से 13 फ़रवरी 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 फरवरी 2015.

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]