बरसिंगो का बास

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

बरसिंगो का बास एक गांव छोटा सा है जो भारतीय राज्य राजस्थान तथा जोधपुर ज़िले के आऊ तहसील में स्थित है।

इस गांव की सीमा देणोक, बरसिंगो बास, उनावड़ा, पल्ली, जेरिया, लोहावट, मोरिया, मुंजासर से लगती है। यह जोधपुर जिले के फलोदी क्षेत्र के 45KM पूर्व दिशा में जैसलमेर नागौर रोड़ देनोक से SH19 से 6Km. दूर लोहावट रोड पर स्थित है। यह गांव फलोदी तहसील व नागौर जिले के मध्यवर्ग में है।


वर्ष २०११ की भारतीय राष्ट्रीय जनगणना के अनुसार गांव की जनसंख्या 1973 है।[1]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Barsingon Ka Bas Village Population - Phalodi - Jodhpur, Rajasthan". www.census2011.co.in. अभिगमन तिथि 2023-08-28.