प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
Paddy and farmer and wind turbines in India.jpg
अवस्थिति India
देश भारत
मन्त्रालय Ministry of Agriculture and Farmers Welfare
प्रमुख लोग विवेक अग्रवाल (IAS)
स्थापित फ़रवरी 1, 2019; 4 वर्ष पहले (2019-02-01)
बजट 75,000 करोड़ (US$10.95 अरब)
जालस्थल pmkisan.gov.in

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है। इस योजना के अन्तर्गत प्रारंभ में छोटे और सीमान्त किसानों को ही जिनके पास पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम भूमि हो पात्र माना गया था परंतु बाद में इसे विस्तार देते हुए सभी कृषकों के लिए लागू कर दिया गया।

इस योजना के तहत सभी किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6 हजार रूपया मिल रहा है। 1 दिसम्बर 2018 से लागू यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹ 6,000 प्रति वर्ष प्रत्येक पात्र किसान को तीन किश्तों में भुगतान किया जाता है और सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा हो जाती है।[1] अर्थात प्रत्येक 4 माह के बाद किसान को 2 हजार की सहायता राशि दी जा रही है।

योजना की शुरुआत वर्ष 2018 के रबी सीजन में की गई थी। उस समय सरकार ने इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपये का अग्रिम बजटीय प्रावधान करा लिया था, जबकि योजना पर सालाना खर्च 75 हजार करोड़ रुपये आने का अनुमान था। लेकिन देश में किसानों की संख्या अधिक होने के कारण एवं इस योजना में किसानो की दिलचस्पी होने के कारण सालाना खर्च में बढ़ोतरी हुई है।

छोटे किसानों के लिए यह योजना अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हुई है। बुवाई से ठीक पहले नगदी संकट से जूझने वाले किसानों को इस नगदी से बीज, खाद और अन्य इनपुट की उपलब्धता में सुविधा हो रही है।

इन छोटे किसानों में ज्यादातर सीमान्त हैं, जिनका खेती से पेट भरना मुश्किल है। लेकिन इस योजना के आने के बाद किसान इसका लाभ ले कर काफी खुश हैं। साल 2022 तक पीएम किसान समान निधि की 12 किस्तें किसानों को मिल चुकी है। 11वीं किस्त 10 करोड़ किसानों को मिली थी जबकि 12वीं किस्त 8 करोड़ किसानों को ही मिल पाई। क्योंकि कई किसान अपात्र होते हुए भी इस योजना का लाभ ले रहे थे जिनका नाम सरकार ने इस योजना से हटा दिया है।

इस योजना का लाभ दो हेक्टेयर खेती वाली जमीन से कम रकबा वाले किसानों को दिए जाने का प्रावधान है। राज्य सरकारें ऐसे किसानों की जोत के साथ उनके बैंक खाते और अन्य ब्यौरा केंद्र सरकार को मुहैया कराती है। उसकी पुष्टि के बाद केन्द्र सरकार ऐसे किसानों के बैंक खातों में सीधे धन जमा करती है। योजना की सफलता में डिजिटल प्रणाली की भूमिका अहम साबित हो रही है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कैसे करे?[संपादित करें]

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किसान भाई दो माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, पहला माध्यम कॉमन सर्विस सेंटर है, दूसरा माध्यम किसान भाई खुद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से पीएम किसान योजना के लिए कैसे आवेदन करें[संपादित करें]

  • किसान योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाना होगा।
  • वहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन के दस्तावेज ले कर जाना होगा।
  • CSC संचालक को सभी डॉक्यूमेंट दें और किसान योजना में आवेदन करने को कहें।
  • आवेदन शुल्क देने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन और आवेदन हो जायेगा
  • आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है इसलिए इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है. मात्र 5 से 10 मिनट में आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ऑनलाइन खुद कैसे आवेदन करें[संपादित करें]

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना[2] में नया आवेदन करने के लिए pmkisan.gov.in/ Archived 2020-04-22 at the Wayback Machine पर जाएँ, यह पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट है।
  • अब यहां फार्मर कॉर्नर के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अगले चरण में new registraion पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर सब्मिट करना है।
  • आधार नंबर सब्मिट करने के बाद किसान योजना आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें और फॉर्म को सब्मिट कर दें
  • इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जायेगा

आवेदन के पश्चात् आपका आवेदन सत्यापन के लिए आपके ब्लॉक में भेज दिया जाएगा. ब्लॉक में वेरीफाई होने के बाद आपका आवेदन जिला कल्याण विभाग को भेज दिया जाएगा. उसके बाद राज्य सरकार इसको सत्यापित करेगी और अंत में केंद्र सरकार के पास आपका आवेदन ऑनलाइन ही सत्यापन के लिए पहुच जायेगा.

केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद सहायता राशि आपके खाते में आनी शुरू हो जायेगी।

पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करे?[संपादित करें]

  1. स्टेप 1: सर्वप्रथम pmkisan.gov.in साइट पर जाएं जिसका लिंक नीचे दिया है.
  2. स्टेप 2: आपके सामने पीएम किसान के होम पेज का डैशबोर्ड ओपन होगा।
  3. स्टेप 3: यहां पर पीएम किसान बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें।
  4. स्टेप 4: अब आपके सामने अपना विवरण दर्ज करने का विकल्प आएगा।
  5. स्टेप 5: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार कार्ड संख्या, मोबाइल नंबर, या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें।
  6. स्टेप 6: गुप्त कोड दर्ज करके चेक स्टेटस पर क्लिक करें।
  7. स्टेप 7: अब आपके सामने आपके पीएम किसान अगले किस्त का स्टेटस दिखेगा।
  8. स्टेप 8: साथ में आपकी कितनी किस्त बैंक में हस्तांतरित की जा चुकी है और लिस्ट भी देख सकेंगे।
  9. स्टेप 9: इस तरह पीएम किसान बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करें।[3]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "पीएम-किसान सम्मान निधि". अभिगमन तिथि 25 जून 2022.
  2. "पीएम किसान योजना". इंडियाटाइम्स. अभिगमन तिथि 25 जून 2022.
  3. Admin (2023-02-26). "Pm Kisan Ka Paisa Kab Aayega 2023: सभी किसान अपना ₹2000 डायरेक्ट इस लिंक से कर पाएंगे चेक, ऐसे चेक करें स्टेटस (February 2023)" (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2023-02-26.