पेट्रोनास जुड़वा मीनार
दिखावट
(पेट्रोनास ट्विन टावर्स से अनुप्रेषित)
पेट्रोनास जुड़वा मीनार या पेट्रोनास ट्विन टॉवर मलेशिया के क्वालालम्पुर शहर में स्थित दुनिया की गगनचुम्बी इमारतों में से एक है। इसके निर्माण में करीबन तीन वर्ष लगे। इस ८८ मंजिला इमारत के एक मंजिल को बनाने में ४ दिन लगे थे।
सन् १९९८ से लेकर, ताइपेई १०१ के पूर्ण होने तक, सन् २००४ तक यह इमारत दुनिया की सबसे ऊंची इमारत थी और आज भी दुनिया की सबसे ऊंची जुड़वा इमारत है।
इन्हें भी देखें
[संपादित करें]विकिमीडिया कॉमन्स पर Petronas Towers से सम्बन्धित मीडिया है। |
इस गगनचुंबी ८८ मंजिला इमारत की प्रत्येक मंजिल को बनने मे ४ दिन लगे थे।