पलासनी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

पलासनी राजस्थान के जोधपुर जिले की जोधपुर तहसील में स्थित एक बड़ा गाँव है, जहाँ कुल ९५९ परिवार रहते हैं। पलासनी गाँव की जनसंख्या २०११ की जनगणना के अनुसार ५२८७ है जिसमें २७०७ पुरुष हैं जबकि २५८० महिलाएँ हैं।[1]

पलासनी गाँव में ०-६ आयु वर्ग के बच्चों की आबादी ८८० है जो गाँव की कुल आबादी का १६.६४% है। पलासनी गाँव का औसत लिंगानुपात ९५३ है जो राजस्थान राज्य के ९२८ के औसत से अधिक है। जनगणना के अनुसार बाल लिंगानुपात ८८४ है, जो राजस्थान के औसत ८८८ से कम है।[2]

संदर्भ[संपादित करें]

  1. "पलासनी गाँव की जनसंख्या" (PDF). Census India. मूल (PDF) से 14 नवंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 सितम्बर 2019.
  2. "Palasani Village - Jodhpur". मूल से 6 सितंबर 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 सितम्बर 2019.