सामग्री पर जाएँ

नैनवा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नैनवा
Nainwa
नैनवा is located in राजस्थान
नैनवा
नैनवा
राजस्थान में स्थिति
सूचना
प्रांतदेश: बूँदी ज़िला
राजस्थान
 भारत
जनसंख्या (2011): 35,172
मुख्य भाषा(एँ): राजस्थानी, हिन्दी
निर्देशांक: 25°46′N 75°51′E / 25.77°N 75.85°E / 25.77; 75.85

नैनवा (Nainwa) भारत के राजस्थान राज्य के बूँदी ज़िले में स्थित एक नगर है।[1][2]

प्रशासनिक स्थिति

[संपादित करें]

नैनवां एक ऐतिहासिक शहर है जो बूंदी जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर स्थिति है। यहां पर एक नगर पालिका, पंचायत समिति, तहसील और उपखंड कार्यालय बने हुए है। यह बूंदी जिले की सबसे बड़ी तहसिल है। प्रशासनिक दृष्टि से यहां पर उपखंड अधिकारी कार्यालय बना हुआ है। नैनवा में नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय भी बना हुआ है। वर्तमान में नैनवा उपजिला चिकित्सालय केंद्र भी है। नैनवां तहसील में दो उपतहसीलें देई और करवर भी इसी के अंतर्गत आती है। यातायात कि सुविधा के अनुसार नैनवां में राष्ट्रीय राजमार्ग 148D और राज्य राजमार्ग 34 यहां से होकर गुजर रहा है। नैनवां के चारों तरफ परकोटा बना हुआ है और नैनवा के चारों तरफ तीन तालाब बने हुए हैं राय सागर, कनक सागर व नवलसागर जो बहुत ही मनमोहक नजारा प्रस्तुत करते हैं। नैनवा में ऐतिहासिक गढ पैलेस भी मौजूद है।

पंचायत समिति

[संपादित करें]

नैनवा तहसील होने के साथ ही यह एक पंचायत समिति कार्यालय भी बना हुआ है जो ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए बहुत ही आवश्यक है और इस पंचायत समिति में 19 वार्ड है। वर्तमान में पंचायत समिति नैनवा में पदम कुमार नागर प्रधान है। इसके अलावा पंचायत समिति नैनवां में मोहनलाल नागर उपप्रधान, शैतान सिंह मीणा, रेशम सिंह मीणा, मोहनलाल गोमे, सुनीता शर्मा, कुमारी राकेश, कोमल नागर और अन्य पंचायत समिति सदस्य है।

ग्राम पंचायतें

[संपादित करें]

नैनवा पंचायत समिति में कल 33 ग्राम पंचायतें हैं जिनके अंतर्गत 193 राजस्व गांव आते हैं। नैनवा पंचायत समिति का कार्यालय नैनवा शहर में स्थित है।

जनसांख्यिकी

[संपादित करें]

2001 की जनगणना के अनुसार[3] नैनवा की कुल जनसंख्या 35,172 है। जिसमें 52% पुरुष एवं 48% महिलाएँ शामिल हैं। नैनवा की औसत साक्षरता दर 61% है जो राष्ट्रीय औसत 59.5% से कम है। यहाँ की पुरुष साक्षरता दर 72% और महिला साक्षरता दर 48% है। यहाँ छः वर्ष से कम उम्र के बच्चों की संख्या कुल जनसंख्या का 16% है।

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Lonely Planet Rajasthan, Delhi & Agra," Michael Benanav, Abigail Blasi, Lindsay Brown, Lonely Planet, 2017, ISBN 9781787012332
  2. "Berlitz Pocket Guide Rajasthan," Insight Guides, Apa Publications (UK) Limited, 2019, ISBN 9781785731990
  3. "भारत की जनगणना २००१: २००१ की जनगणना के आँकड़े, महानगर, नगर और ग्राम सहित (अनंतिम)". भारतीय जनगणना आयोग. अभिगमन तिथि 2007-09-03.