नंदिया कलां
![]() | यह लेख भौगोलिक अवस्थिति सम्बंधित एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |
नाँदिया कलां एक भारतीय राज्य राजस्थान के जोधपुर ज़िले का एक गांव है जो बावड़ी तहसिल के अंतर्गत आता है। गांव का पिन कोड ३४२०३७[पर्यटक village 1] है तथा टेलीफोन का कोड नम्बर ०२९२७ है। २०११ की जनगणना के अनुसार गांव की जनसंख्या २८८८ है। गांव में गोसाई जी महाराज का गिरभाकर पर भव्य मंदिर बना है यहाँ पर माघ और भाद्रपद की द्वितीया को विशाल मेला भारता है जिसमें मालानी सहित आसपास के गांवों के हजारों भक्त पूजा करने और प्रसाद चढ़ाने आते है पहाड़ में बालाजी महाराज की गुफा बनी है जिसमें 200 भक्त एक साथ बैठ सकते है इस गुफा का निर्माण वैरागी संत प्रेमसुखदास जी महाराज ने किया चांदरख ,हटूंडी इत्यादि इनके निकटवृति गांव है। यहां की अधिकतर जनसंख्या खेती पर निर्भर करती है। नंदिया कलां गांव में उप डाकघर तथा सरकारी विद्यालय तथा कई निजी विद्यालय भी है इस गाँव को बेरू ठाकुर पदम सिंह के छोटे पुत्र लकधिर सिंह ने बसाया ।
यह गाँव मुख्यतः जैसा भाटी(हरि दसोत ) राजपूतों द्वारा बसाया गया। आज इस गाँव में राजपूतों के साथ साथ जैन ब्राह्मण मेघवाल भील सुथार जाट कुम्हार सुनार रावना राजपूत राव स्वामी नाथ ढोली हरिजन तेली लुहार खटिक बादी सेन इत्यादि सभी सामंजस्य के साथ रहते हैं। इस गाँव में एज्योर पावर का सोलर प्लांट हैं। यह गाँव जोधपुर नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बावड़ी से १८ किमी उतर दिशा में स्थित हैं। यह गाँव भौगोलिक रूप से पहाड़िया से घिरा हुआ हैं।इस गाँव में जोधपुर का प्रसिद्ध गिरभाकर पठार हैं ।जिस पर गौसाई बाबा का प्रसिद्ध मंदिर हैं।इस पठार में जय सिया राम जी संत द्वारा हाथ से खोदी हुई प्रसिद्ध गुफा हैं।इस गाँव में एक गौशाला भी हैं।जल संरक्षण की अच्छी सम्भावना हैं।
सन्दर्भ[संपादित करें]
सन्दर्भ त्रुटि: "पर्यटक village" नामक सन्दर्भ-समूह के लिए <ref>
टैग मौजूद हैं, परन्तु समूह के लिए कोई <references group="पर्यटक village"/>
टैग नहीं मिला। यह भी संभव है कि कोई समाप्ति </ref>
टैग गायब है।