सामग्री पर जाएँ

धनबाद रेलवे मंडल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

धनबाद रेलवे मण्डल भारतीय रेलवे के पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र के तहत पांच रेलवे मण्डलों में से एक है। यह भारतीय रेलवे के सभी डिवीजनों के बीच राजस्व कमाई में नंबर 1 पर है। इस रेलवे मण्डल का गठन 5 नवंबर 1951 को हुआ था और इसका मुख्यालय भारत के झारखंड राज्य के धनबाद में स्थित है। यह भारतीय रेलवे के सभी रेलवे मण्डलों के बीच कोयला लोडिंग में भी नंबर 1 मण्डल है। मण्डल के प्रशासनिक प्रमुख को मण्डल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कहा जाता है। वर्तमान डीआरएम श्री कमल किशोर सिन्हा हैं, जो इस मण्डल के प्रमुख हैं।[1]

कई अन्य मण्डल जैसे दानापुर रेलवे मंडल, मुगलसराय रेलवे मंडल, समस्तीपुर रेलवे मंडल और सोनपुर रेल मंडल ईसीआर जोन के अंतर्गत अन्य रेलवे मंडल हैं जिनका मुख्यालय हाजीपुर में है।[2][3]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. Railway Board, Ministry of Railways letter number- E (O) III-2018/TR/123-N, Dated 06.04.2018
  2. "Zones and their Divisions in Indian Railways" (PDF). Indian Railways. मूल (PDF) से 19 March 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 January 2016.
  3. "Dhanbad Railway Division" (PDF). Railway Board. Western Railway zone. अभिगमन तिथि 13 January 2016.