सामग्री पर जाएँ

तूफ़ान हैयान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
तूफ़ान हैयान
Violent typhoon (JMA scale)
श्रेणी 5 महा आंधी (SSHWS)
तूफ़ान हैयान फ़िलीपीन्स की ओर बढ़ते हुए (7 नवम्बर 2013)
गठननवम्बर 3, 2013 (2013-11-03)
व्यस्तनवम्बर 11, 2013 (2013-11-11)
उच्चतम हवाएं10-मिनट निरंतर : 230 किमी/घंटा (145 मील प्रति घंटा)
1-मिनट निरंतर : 315 किमी/घंटा (195 मील प्रति घंटा)
सबसे कम दबाव895 hPa (mbar); 26.43 inHg
मौत1,469 पुष्टीकृत (1,455 फ़िलीपीन्स में, 8 ताइवान में, 6 वियतनाम में मृत[1]
नुकसान$6.8 million (2013 USD)
(कुल प्रारंभिक)
प्रभावित क्षेत्रछूक, याप, पलाऊ, फ़िलीपीन्स, वियतनाम, लाओस, दक्षिणी चीन, ताइवान, हॉन्ग कॉन्ग

तूफ़ान हैयान(चीनी भाषा: 海燕; मूल 'समुद्रकाक') जिसे फ़िलीपीन्स में तूफ़ान योलान्डा के नाम से जाना जाता है, 195 मील प्रति घंटे की उच्चतम हवा गति के साथ अब तक का सबसे ताकतवर उष्णकटिबंधीय चक्रवात माना जा रहा है।[2][3]

चक्रवात का निर्माण व कालक्रम

[संपादित करें]
फ़िलीपीन्स में भूमि से टकराते तूफ़ान हैयान की एनिमेटेड इन्फ्रारेड छवि।

2013 में प्रशांत महासागर में आए पांचवे महाचक्रवात हैयान का जन्म 2 नवम्बर को पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित पोनपे के पूर्व-दक्षिणपूर्व में एक कम दबाव के क्षेत्र के रूप में हुआ। आम तौर पर पश्चिम की ओर बढ़ रहे इस उपद्रव का विकास तेज़ी से हुआ और अगले दिन के सवेरे तक यह एक उष्णकटिबंधीय अवदाब बन गया। सोमवार को हैयान के वियतनाम पहुंचा जिसे देखते हुए 6 लाख लोगों को सुरक्षित जगह विस्थापित कर दिया गया। चीन में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सैकड़ों उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं।[4]

तूफ़ान ने फ़िलीपीन्स, विशेष कर समर द्वीप और लेटे में भारी तबाही मचाई। फ़िलीपीन्स के शहर टैक्लोबैन में कम से कम 10,000 लोगों के मारे जाने की आशंका है।[5][4] वियतनाम में हैयान से भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। हालांकि किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबरें नहीं आई हैं।[4]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 7 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 नवंबर 2013.
  2. "हैयान की हैवानियत: दस हजार मरे, गुस्‍साए लोगों ने राष्‍ट्रपति को खदेड़ा". दैनिक भास्कर. 11 नवम्बर. मूल से 14 नवंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 नवम्बर 2013. |date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  3. 'Off The Charts' Super Typhoon Haiyan Hits Philippines Archived 2013-11-11 at the वेबैक मशीन National Public Radio, 7 नवंबर 2013. Quote: "The name Haiyan comes from China, where the word means "petrel" (the seabird)."
  4. "फिलिपीन में जिंदगी की जंग". 12 नवम्बर 2013. मूल से 13 नवंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 नवम्बर 2013.
  5. "फिलीपीन में दुनिया के सबसे खौफनाक तूफान 'हैयान', 10 हजार से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका". आजतक. 10 नवम्बर. मूल से 11 नवंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 नवम्बर 2013. |date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)