तिगरी गोल चक्कर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

तिगरी गोल चक्कर ग़ाज़ियाबाद और ग्रेटर नोएडा का बॉर्डर है जहाँ से नेशनल हाइवे २४ गुज़रता है। हाइवे से ग्रेटर नोएडा और नोएडा जाने के लिए रास्ता आसान है । यह रास्ता अभी ४ लाइन का है और ८ लाइन के बनने का कार्य प्रगति पर है। यह गोल चक्कर के रूप में है। पहला गोल चक्कर है जो ताज हाइवे के रास्ते में पड़ता है। नेशनल हाइवे २४ से इस रास्ते से ताज नगरी आगरा, अलीगढ़, हाथरस, दादरी, मथुरा, जाने का सीधा रास्ता है। जो आगे जा कर यमुना एक्सप्रेसवे से मिलता है।