ड्रमलिन
Jump to navigation
Jump to search
हिमनद के निक्षेप द्वारा निर्मित स्थलरुपों में ड्रमलीन गोलाश्म म्रतिका द्वारा निर्मित एक प्रकार के ढेर या टीले होते हैं, जिनका आकार उल्टी नाव या कटे हुए उल्टे अण्डे के समान होता हैं। हिमनद के मुख की ओर का भाग खडे ढाल वाला तथा खुरदरा होता हैं परन्तु दूसरा पाश्र्व मन्द ढाल वाला होता हैं।