डार्क चॉकलेट (२०१६ फ़िल्म)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Dark Chocolate

Official movie poster
निर्देशक Agnidev Chatterjee
आधारित Sheena Bora murder case
अभिनेता Mahima Chaudhry
Riya Sen
Mumtaz Sorcar
Shataf Figar
संगीतकार Shubhayu
प्रदर्शन तिथियाँ
  • 2 सितम्बर 2016 (2016-09-02)
देश India
भाषायें

Bengali

Hindi

डार्क चॉकलेट अग्निदेव चटर्जी द्वारा निर्देशित और मैकनील इंजीनियरिंग स्टूडियो के तहत बनी एक भारतीय बंगाली क्राइम थ्रिलर फिल्म है।

फिल्म शीना बोरा की वास्तविक जीवन मीडिया बैरन पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी की बेटी हत्या का रूपांतरण है । बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ने एक बंगाली फिल्म में अपनी शुरुआत की और हत्या की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी पर आधारित एक चरित्र ईशानी बनर्जी की भूमिका निभाई। रिया सेन ने शीना बोरा के जीवन से प्रेरित भूमिका, रीना बर्धन की भूमिका निभाई है। मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी की भूमिका सुदीप मुखर्जी ने निभाई है।

कलाकार[संपादित करें]

  • महिमा चौधरी ईशानी बनर्जी के रूप में
  • रिया सेन रीना बर्धन / युवा ईशानी के रूप में
  • पायल मुखर्जी के रूप में मुमताज सोरकर
  • इंद्रशीस रॉय अभिषेक चटर्जी, पुलिस जांच अधिकारी के रूप में
  • सुदीप मुखर्जी विक्टर बनर्जी, ईशानी के पति के रूप में
  • कौशिक सेन गौतम दास के रूप में
  • शादाब कपूर के रूप में शताफ फिगर
  • राजेश शर्मा , रामचरण, ड्राइवर के रूप में
  • लियो, रीना के भाई के रूप में रिक बसु
  • ईशानी के सौतेले पिता के रूप में सुमोतो मुखोपाध्याय
  • जॉय बोडलानी पुलिस आयुक्त के रूप में
  • ईशानी की मां के रूप में सुप्रिया तालुकदार
  • बनर्जी के पारिवारिक मित्र के रूप में पारिजात चक्रवर्ती
  • देबोप्रियो मुखर्जी, विक्टर के बेटे रोहित बनर्जी के रूप में
  • नीती के रूप में क्रिस्टल
  • मानसी सेनगुप्ता मानशी के रूप में
  • लुबना महमूद एलिना के रूप में
  • गौरव चुरीवाल विक्रम सिंहा के रूप में
  • होटल रिसेप्शनिस्ट के रूप में नित्योधन गांगुली
  • रोमित रॉय देबाशीष के रूप में
  • सौरव घोष विभास के रूप में
  • सौभिक मजूमदार टीवी एंकर के रूप में
  • तथागत बैनर्जी कॉन्ट्रैक्ट किलर के रूप में
  • सुपर्णा डे कॉन्ट्रैक्ट किलर की पत्नी के रूप में
  • शिबनाथ आचार्य बार में आदमी के रूप में

साथ ही कलाकारों में सीबीआई अधिकारियों में प्रियंका डे, मोनाली सेनगुप्ता, पूजा कर्मकार, रोहित कुमार और उत्पल दत्ता शामिल हैं।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

शीना बोरा हत्याकांड

आरुषि हेमराज हत्याकाण्ड