डायना डेविड

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
डायना डेविड
व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम डायना पिल्ली डेविड
जन्म 2 मार्च 1985 (1985-03-02) (आयु 39)
चिरला, आंध्रप्रदेश, भारत
बल्लेबाजी की शैली दाहिने हाथ से बल्लेबाजी
गेंदबाजी की शैली दाहिने हाथ से ऑफ ब्रेक
अंतर्राष्ट्रीय जानकारी
राष्ट्रीय पक्ष
वनडे पदार्पण (कैप 6)26 फ़रवरी 2004 बनाम वेस्टइंडीज महिला
अंतिम एक दिवसीय1 मार्च 2010 बनाम इंग्लैंड महिला
कैरियर के आँकड़े
स्रोत : क्रिकेट आर्काइव, १० मई २०१७

डायना डेविड (जन्म; ०२ मार्च १९८५, चिरला, आंध्रप्रदेश, भारत) एक भारतीय महिला वनडे क्रिकेट खिलाड़ी है।[1] ये दाहिने हाथ से बल्लेबाजी अउर दाहिने ही हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करती हैं इन्होंने ६ वनडे क्रिकेट मैच खेलते हुए कुल ८ विकेट लिए हैं।[2]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "DP David". क्रिकेट आर्काइव. मूल से 16 नवंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १० मई २०१७.
  2. "DP David". क्रिकइन्फो. मूल से 14 जून 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १० मई २०१७.