सामग्री पर जाएँ

ज्योति आम्गे

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
ज्योति आम्गे

ज्योति आम्गे
जन्म 16 दिसम्बर 1993 (1993-12-16) (आयु 31)
नागपुर, भारत
ऊंचाई 2 फीट 0.6 इंच (0.62 मी॰)
प्रसिद्धि का कारण विश्व की सबसे छोटे कद की जीवित महिला

ज्योति आम्गे (जन्म: १६ दिसम्बर १९९३) लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस और गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड के अनुसार विश्व की सबसे छोटे कद की महिला हैं।[1][2]

दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे जो की नागपुर की रहने वाली हैं। इनको 16-नवंबर-2011 को अपने १८वें जन्म दिन पर मिला सबसे उपहार एक ख़िताब के रूप में।[3] दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का और यह अवार्ड गिनीज बुक ऑफ़ वर्ड रिकार्ड के अधिकारियो के द्वारा दिया गया, इससे पहले यह ख़िताब अमेरिकी महिला ब्रिजेट जॉर्डन के नाम था। इससे पहले ज्योति आमगे को 2009 में भी टीनएजर में ही ख़िताब मिल चूका हैं. दुनिया की सबसे की छोटी लड़की होने का उस वक़्त इनकी लम्बाई 61.95 सेंटीमीटर थी।

ज्योति आमगे का जन्म नागपुर में 16 दिसम्बर 1993 को हुआ था, और उन्हें एकॉन्ड्रोप्लेसिया यानि बौनेपन की बीमारी थी. लेकिन कभी अपनी इस बीमारी से हतास नहीं हुयी. और दुनिया का डट कर सामना किया। इनका कहना हैं की मैं बहुत खुश हूं कि आज मुझे दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का ख़िताब मिला और अलग अलग देशो में घुमने का मौका मिला।

ज्योति का सपना बॉलीवुड फिल्मो में काम करने का और यह सुनहरा सपना अपना पूरा किया बॉलीवुड की दो फिल्मो में काम कर के और बिग बॉस सीजन ६ में भी काम किया और ज्योति आमगे अमेरिका में बनी हॉरर स्टोरी फ्रेक शो' में भी काम किया।

जैन मुनि तरुण सागर के कड़वे प्रवचन के सातवें अंक का भी विमोचन किया और इस किताब की ऊँचाई 30 फीट की थी. और इस किताब को भी लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और साथ ही वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ इंडिया की टीम ने दुनिया की सबसे बड़ी पुस्तक का खिताब भी दिया।

  1. "Tiny Teenager Stands Tall Despite Her Height of 23 Inches". foxnews.com. Fox News Channel. 9 अप्रैल 2008. Archived from the original on 19 सितंबर 2008. Retrieved 20 जुलाई 2008.
  2. "Limca Book of Records, The Human Story". Limca Book Of Records. The Coca-Cola Company. Archived from the original on 15 मार्च 2008. Retrieved 12 अप्रैल 2008.
  3. "संग्रहीत प्रति". Archived from the original on 13 मई 2017. Retrieved 13 मई 2017.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]
पूर्वाधिकारी
Madge Bester
विश्व की सबसे छोटे कद की महिला
२०११-वर्तमान
उत्तराधिकारी
-