जैसलमेर बेसिन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

जैसलमेर बेसिन उत्तर पश्चिमी भारत में राजस्थान बेसिन के कुछ हिस्सों में से एक है।[1] यह बेसिन भौगोलिक रूप से पाकिस्तान के साथ पश्चिम में सहभाजित है।[2]

जैसलमेर बेसिन मध्यजीवी महाकल्प (मेसोज़ोइक) और नूतनजीवी महाकल्प (सेनोज़ोइक) तक पुरानी है। यह एक पेरिकराटोनिक बेसिन है, जबकि राजस्थान बेसिन के अन्य दो भाग; बीकानेर-नागौर और बाड़मेर-सांचोर इंट्राकैट्रोनिक बेसिन हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "View PDF". www.searchanddiscovery.com. अभिगमन तिथि 21 दिसम्बर 2019.
  2. "Geophysical Exploration in Jaisalmer Basin" (PDF). मूल (PDF) से 7 अक्तूबर 2006 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 दिसम्बर 2019.