सामग्री पर जाएँ

चाप की मिनट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

चापमिनट या आर्कमिनट (arcminute, minute of arc) कोण (ऐंगल) का एक माप है जो एक डिग्री के 160 के बराबर होता है। एक चापसैकिंड या आर्कसैकिंड (arcsecond, second of arc) एक चापमिनट का 160 भाग है, यानि एक डिग्री का 13600 भाग है। रेडियन में, एक चापमिनट π10800 रेडियन के बराबर और एक चापसैकिंड π648,000 रेडियन के बराबर है। चापमिनट व चापसैकिंड खगोलशास्त्र, दृष्टिमिति, नेत्रविज्ञान, प्रकाशिकी, नौवहन और अन्य क्षेत्रों में प्रयोग होता है।

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]