सामग्री पर जाएँ

गगाड़ी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

गगाड़ी एक छोटासा गांव है जो राजस्थान [1] के जोधपुर ज़िले तथा ओसियां तहसील के अंतर्गत आता है। [2] नजदीकी गांवों में पांचला तथा बिराई सबसे नजदीकी गांव है। २०११ की जनगणना के अनुसार गांव की जनसंख्या ३५०० [3] है। गगाड़ी को जेलू गगाड़ी के नाम से भी जाना जाता है।और इसमें सबसे ज्यादा निवासी गोदारा जाति के लोग रहते है। और गंगाड़ी में गोदारों से बाकी जाति के लोगो में खोप है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]