सामग्री पर जाएँ

ख्वाहिश

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
ख्वाहिश
शैलीड्रामा
प्रेम कहानी
निर्माणकर्ताएकता कपूर
विकासकर्ताबालाजी टेलीफिल्म्स
निर्देशकमुज़म्मिल देसाई
रचनात्मक निर्देशकनिवेदिता बासु
अभिनीतप्रिया बाथीजा
यासिर शाह
थीम संगीत रचैयतानवाब आरज़ू
प्रारंभ विषयरेखा राव
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिन्दी
उर्दू
सीजन की सं.
एपिसोड की सं.१५३
उत्पादन
निर्माताएकता कपूर
शोभा कपूर
उत्पादन स्थानमुम्बई
दुबई
संपादकविकास शर्मा
खुर्शीद रिज़वी
प्रेम राज
कैमरा स्थापनमल्टी-कैमरा
प्रसारण अवधि२०-२३ मिनट
उत्पादन कंपनीबालाजी टेलीफिल्म्स
मूल प्रसारण
नेटवर्कसोनी टीवी
प्रसारण१६ जुलाई २००७ –
२४ अप्रैल २००८

ख्वाहिश एक भारतीय हिन्दी प्रेम कहानी धारावाहिक है। इस धारावाहिक का प्रसरण १६ जुलाई २००७ को रात ०९:०० बजे सोनी टीवी पर हुआ। इस धारावाहिक का निर्माण एकता कपूर एवं शोभा कपूर ने अपनी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स के द्वारा किया है।[1] इस धारावाहिक में प्रिया बाथिजा और यासिर शाह मुख्य पात्र की भूमिका निभा रहे है।

ये धारावाहिक एक भारतीय मुस्लिम परिवार जो दुबई में रहते है उनकी कहानी है। आफरीन एक सीधी सादी लड़की है जिसका निकाह कबीर खान से हो जाता है। वह कबीर खान से गर्भवती होती है मगर तकदीर को कुछ और ही मंजूर होता है। कबीर की एक अकस्मात में मृत्यु हो जाती है। कबीर की घर वाले आफरीन की रजामंदी के बाद उसकी निकाह कबीर खान के छोटे भाई अज़ान खान से करवा देते है। ये धारावाहिक आफरीन और अज़ान के निकाह के बाद की ज़िंदगी को दर्शाती है।

  • प्रिया बाथिजा - आफरीन खान
  • यासिर शाह - अज़ान खान
  • सुमीत सचदेव - कबीर खान

बाह्य कड़ियां

[संपादित करें]